Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराDrug Department Raids Clinic in Mathura Seizes Over 40 000 Worth of Medicines

डीआई ने क्लीनिक से लिए दवा के चार नमूने लिए, मांगे बिल

मथुरा के डीग गेट क्षेत्र में औषधि विभाग ने एक क्लीनिक पर छापा मारकर चार दवा के नमूने भरे हैं। 40 हजार से अधिक की दवाओं को सीज कर लिया गया है। संचालक से दवाओं के बिल भी मांगे जा रहे हैं। सीएमओ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 23 Nov 2024 12:52 PM
share Share

मथुरा डीग गेट क्षेत्र में औषधि विभाग द्वारा एक क्लीनिक पर शुक्रवार को की गई कार्रवाई के दौरान दवा के चार नमूने भरे गए हैं। संचालक से दवाओं के बिल भी मांगे जा रहे हैं। 40 हजार से अधिक की दवाओं को सीज कर विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस कार्रवाई से दवा विक्रेता एवं बिना पंजीकरण चिकित्सा कार्य करने वालों में खलबली मची हुई है। औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक द्वारा गत दिवस डीग गेट क्षेत्र में एक क्लीनिक पर शिकायत पर छापा मारा था। जांच के दौरान काफी मात्रा में बिना बिल की दवाएं मिली थीं। इधर सीएमओ डा. एके वर्मा के निर्देश पर डा. बीडी गौतम एवं डा. पीयूष सोनी ने उक्त क्लीनिक को सील कर दिया था। यहां कार्रवाई के दौरान टीम को घेर लिया गया था लेकिन पुलिस की सक्रियता से मामला शांत हो गया। इधर डीआई ने कार्रवाई के दौरान कफ सीरप, बुखार-दर्द का सीरप एवं दो टेबलेट के सैंपल जांच को लिए हैं। इन चार दवाओं सहित मौके पर मिलीं सभी दवाओं को बिल भी मांगे जा रहे हैं। डीआई प्रेम पाठक ने बताया कि दवा के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने के साथ क्लीनिक संचालक को नोटिस दिया जा रहा है। इधर स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक पर सील लगाते हुए संचालक को नोटिस दिया है। निर्धारित अवधि में नोटिस का जवाब देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें