डीएलएड की परीक्षा 28 जनवरी से, बनाए गए 13 परीक्षा केंद्र
Mathura News - मथुरा। डीएलएड प्रशिक्षण 2017 एवं 2018 के प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की 28 जनवरी से शुरु होने वाली परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी तेज कर दी...
डीएलएड प्रशिक्षण 2017 एवं 2018 के प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की 28 जनवरी से शुरु होने वाली परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी तेज कर दी हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा इन परीक्षाओं के लिए 13 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। इन परीक्षाओं में करीब 6500 परीक्षार्थी सम्मलित होंगे।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उप्र के निर्देश पर परीक्षा नियाक प्राधिकारी उप्र प्रयागराज के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी द्वारा बीटीसी प्रशिक्षण 2013, 2014, 2015 (आंशिक), डीएलएड प्रशिक्षण 2017 (आंशिक) एवं डीएलएड 2018 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 2019 की शुरुआत 28 से 30 जनवरी तक तथा द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 31 जनवरी से 2 फरवरी तक दो पालियों में होंगी। डीआईओएस कृष्णपाल सिंह ने बताया कि डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बताया कि डीएलएड परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।