जिलाधिकारी, नोडल अधिकारी ने किया सीएचसी का निरीक्षण
Mathura News - कोसीकलां (मथुरा)। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी एवं मुंख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी में बनाए गए...
कोसीकलां (मथुरा)। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी एवं मुंख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी में बनाए गए एल-1 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कोविड मरीजों का हालचाल जाना और टीकाकरण करा रहे लोगों से वैक्सीनेशन के बारे मे जानकारी जुटाई।
जिलाधिकारी नवनीत चहल ने निगरानी समिति के सदस्यों को घर-घर जाकर बेहतर सर्विलांस सुनिश्चित करने व लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने को कहा और बैकों व बाजारों में कोविड गाइडलाइन के अनुसार भीड़ नियंत्रण का अनुपालन पूरी सख्ती से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को स्टाफ सहित कोरोना संक्रमित मरीजों का अच्छी प्रकार देखभाल कर उनका उपचार करने के दिशा निर्देश भी दिए। मरीजों से ऑक्सीजन के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति की नियमित निगरानी की जाए। कोविड में प्रयुक्त होने वाले संसाधनों जैसे पल्स ऑक्सीमीटर आदि को जरूरतमंदों के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए साझा करें।
नोडल अधिकारी ने अस्पताल में ऑक्सीजन दवाओं एंबुलेंस व अन्य सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली और लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने कहा कोविड मरीजों के अतिरिक्त अन्य बीमारियां जैसे उल्टी दस्त व बुखार आदि के इलाज का भी पर्याप्त प्रबंध के साथ एंटी रैबीज आदि का प्रबंध रखा जाए। इस मौके पर डीएम नवनीत कुमार चहल, सीडीओ नितिन गौड़, एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य, सीएचसी प्रभारी डॉ. गिरेंद्रपाल सिंह आदि थे।
सफाई व्यवस्था में जुटे सफाई कर्मी
नवसर्जित एल-1 हॉस्पिटल का उद्घाटन करने आए केबिनेट मंत्री के समय नगर के सीएचसी समेत शहर की सफाई व्यवस्था निल थी। लेकिन जैसे ही डीएम की आने की आहट सुनाई दी तो पालिका अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व मे स्वास्थ निरीक्षक दल बल को लेकर सफाई कर्मियों के साथ सीएचसी और फिर नगर की सफाई व्यवस्थाओ में जुट गए और कुछ ही देर में साफ सफाई को दुरुस्त कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।