Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsDistrict Magistrate Chandraprakash Singh Conducts Surprise Inspections in Vrindavan and Chaumuhan Urges for Improvement in Hospital and Cleanliness

आम आदमी बन डीएम ने जानीं अस्पताल की हकीकत

Mathura News - जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, भोजन की गुणवत्ता सही नहीं मिलीजिला संयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, भोजन की गुणवत्ता सही नहीं मि

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 23 Feb 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
आम आदमी बन डीएम ने जानीं अस्पताल की हकीकत

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने शनिवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन, नगर पंचायत चौमुहां व छाता में औचक निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए। उनके सुबह-सुबह किए गए इस निरीक्षण से खलबली मच गयी है। शनिवार को औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी वृंदावन स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने आम नागरिक की तरह लाइन में लग कर पूछताछ खिड़की पर बीमारी/अस्पताल/स्टाफ के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने एनआरसी सेंटर का भ्रमण कर कुपोषित बच्चों का हाल चाल जाना। एनआरसी में माताओं से खान, पानी, दवा आदि की जानकारी ली। उन्होंने माताओं से कहा कि अपना और अपने बच्चों का ख्याल रखें। अस्पताल में संचालित रसोई के निरीक्षण में उन्होंने सब्जी, दाल, चावल आदि की गुणवत्ता को परखा, लेकिन गुणवत्ता सही नहीं मिली। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि खाना की गुणवत्ता में सुधार लाएं। सुधार न करने पर ब्लैक लिस्ट करके प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने अस्पताल में रखे हुए सभी रजिस्टरों का अवलोकन किया और उत्कृष्ट साफ-सफाई के निर्देश दिए।

इससे पूर्व जिलाधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चौमुहां पहुंचे। यहां सड़कों एवं आसपास के क्षेत्रों में मिली गंदनी एवं जलभराव पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अधिकारी चौमुंहा को सख्त निर्देश दिए कि संपूर्ण क्षेत्र में सफाई कराई जाए। उन्होंने नालों की सफाई, खाली मकानों, प्लॉट में पड़े कूड़े को हटाने, रेहड़ी पटरी व ढकेल दुकानदारों को व्यवस्थित करते हुए वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। चौमुंहा अंडरपास पुल के नीचे लगे जाले हटाने तथा पेंटिंग करने के निर्देश दिए गए। दुकानदारों, रेहड़ी व पटरी वालों, आम जनमानस से वार्ता की तथा सभी को अपने दुकानों के सामने सफाई करने तथा डस्टबिन लगाने व 15 दिनों में वेंडिंग जोन में दुकानों का आवंटन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ईओ से कहा कि यदि कोई दुकानदार सफाई नहीं रखता है, तो उसे नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से वार्ता की व निर्देश दिए कि नालियों की नियमित सफाई करें। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अधिशानी अधिकारी अंशुमान, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी मौजूद रहे।

इसी तरह जिलाधिकारी छात कस्बे का औचक निरीक्षण किया और नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण की गुणवत्ता एवं समयबद्धता की जानकारी ली। वहीं विशेष दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कस्बे के दुकानदारों को अपने आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई रखने व कूड़ेदान रखने के लिए भी प्रेरित किया। इस एडीएम योगानंद पांडे, ईओ जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें