पार्थ पलावत का हुआ रणजी ट्राफी में सलेक्शन
जिले के क्रिकेट खिलाड़ी पार्थ पालावत का सिक्किम की रणजी ट्रॉफी टीम में चयन हुआ है। उन्होंने मिजोरम के खिलाफ अपने पहले मैच में 97 रन बनाकर जीत दिलाई और 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी जीता। पिछले 12...
जिले के क्रिकेट खिलाड़ी पार्थ पालावत का सिक्किम की रणजी ट्राफी टीम में चयन कर लिया गया है। उसके चयन पर क्रिकेट एवं खेल जगत में हर्ष की लहर दौड़ गई है। पार्थ ने मिजोरम के खिलाफ अपने पहले ही मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है। जिले के क्रिकेट खिलाड़ी पार्थ पलावत ने सिक्किम की रणजी टीम की ओर से खेलते हुए अपने पहले ही रणजी ट्राफी मैच में मिजोरम की टीम के खिलाफ 97 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने इस मैच में मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया है। पार्थ पिछले पांच वर्षों से अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं। उनका रणजी में सलेक्शन होते ही एकेडमी के सभी खिलाड़ियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। पार्थ के कोच हिमांशु अग्रवाल और हेमराज चौधरी ने बताया कि पार्थ पिछले 12 वर्षो से लगातार मेहनत करता आ रहा है। वह जिले के सबसे मेहनती खिलाड़ियों में से एक है। पार्थ के सलेक्शन की खुशी में एकेडमी में सभी खिलाड़ियों को मिठाई बांटी गई है। एकेडमी के सभी कोच पवन शर्मा, प्रशांत चौधरी, राजकुमार गौतम ने उसे बधाईयां दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।