मांट-महावन एसडीएम ने मांगी जमीन खरीद की डिटेल
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में हुए जमीन घोटाले के के मामले में प्रशासन ने मांट व महावन एसडीएम से यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के लिए खरीदी गई जमीन की डिटेल मांगी है कि कहां-कहां और कितनी जमीन खरीदी...
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में हुए जमीन घोटाले के के मामले में प्रशासन ने मांट व महावन एसडीएम से यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के लिए खरीदी गई जमीन की डिटेल मांगी है कि कहां-कहां और कितनी जमीन खरीदी गई थी।
सन 2015 में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के द्वितीय चरण की योजना के तहत मथुरा में भी करीब 86 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई थी। यह जमीन अनावश्यक रूप से खरीदी गई। नौहझील, बाजना के गांव सेहू पट्टी जरैलिया, कोलाना और चांदपुर में यह जमीन खरीदी गई थी। पहले जमीन निजी तौर पर खरीदी गई और फिर प्राधिकरण को बेच दी गई। जांच प्रारंभ हुई तो पता चला कि वह जमीन बेवजह खरीदकर प्राधिकरण को नुकसान पहुंचाया गया है और कुछ अधिकारियों ने अपने लोगों के माध्यम से जेब भरी हैं।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष डिगम्बर सिंह ने मांग उठाई है कि किसान से जमीन का पूरा पैसा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने किसान से जमीन को बिचौलियों के माध्यम से ले लिया है। ऐसे में किसान सभा मांग करती है कि या तो प्राधिकरण अधिग्रहण के अनुसार किसान को पूरा पैसा दे या फिर वापस किसान के नाम जमीन करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।