विवाद के चलते एक घंटे विलंब से खुले राधा रानी के पट
बरसाना में राधारानी मंदिर की सेवा को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इससे मंदिर के पट एक घंटे देरी से खुले, जिससे हजारों श्रद्धालुओं में आक्रोश पनप गया। पुलिस ने विवाद को सुलझाकर श्रद्धालुओं को दर्शन की...
बरसाना में राधारानी मंदिर की सेवा को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। इस कारण शाम को मंदिर के पट एक घंटे देरी से खुले। इस कारण हजारों श्रद्धालुओं में आक्रोश पनप गया। विवाद को देखते हुए पुलिस ने अथक प्रयास कर मंदिर के पट खुलवाए, तब कहीं जाकर श्रद्धालु राधारानी के दर्शन कर सके। बताते चलें कि स्वर्गीय हरवंश गोस्वामी की पत्नी माया देवी की मृत्यु हो जाने के बाद वारिस बनने को लेकर कोर्ट में आधा दर्जन मुकदमे चल रहे हैं, जिसमें किसी के पक्ष में कोई निर्णय नहीं आने पर 22 दिन पहले सेवायतों की सहमति से पुलिस ने अक्षयराम थोक के रास विहारी गोस्वामी को राधा रानी की सेवा-पूजा का अधिकार दे दिया। अक्षयराम थोक में सेवा-पूजा के क्रमानुसार 7 दिन की सेवा पूजा मंगलवार को देवेश गोस्वामी को सुपुर्द होनी थी, जिसको लेकर अन्य थोक के वटेरियों ने यह कह कर विरोध शुरू कर दिया कि कोर्ट में चल रहे मंदिर संबंधित मुकदमे वापिस लाने व अभी तक हुए सभी खर्चों की पूर्ति करने के बाद सभी को सेवा उपलब्ध करा दी जाएगी। देवेश गोस्वामी ने इसका विरोध कर दिया और वे अपने हक की सेवा लेने मंदिर पहुंच गये। इसको देखते हुए पहले से मौजूद सेवायतों ने मंदिर के पट नहीं खोले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।