Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsDIG SSP Shailesh Kumar Pandey Investigates Allegations Against Inspector for Wrongful Arrest

बेकसूर को गांजे में भेजने पर नपे थाना प्रभारी मगोर्रा

Mathura News - डीआईजी/एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मगोर्रा थाना प्रभारी मोहित तोमर को एक व्यक्ति को गलत तरीके से गिरफ्तार करने और 300 ग्राम गांजे में फंसाने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। मामला तब सामने आया जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 5 March 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
बेकसूर को गांजे में भेजने पर नपे थाना प्रभारी मगोर्रा

डीआईजी/एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बेकूसर को गांजे में जेल भेजने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीओ गोवधर्न से जांच कराई। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर प्रभारी निरीक्षक मगोर्रा को लाइन हाजिर कर दिया है। इनके स्थान पर अभी किसी की नियुक्ति नहीं की है। बताते चलें कि हाइवे क्षेत्र के गांव असगरपुर निवासी एक व्यक्ति 24 फरवरी को अपने बेटे को मगोर्रा क्षेत्र स्थित परीक्षा केन्द्र पर हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा दिलाने गये थे। वह बेटे को केन्द्र के अंदर भेज पास ही पेड़ के नीचे बैठ गये थे। आरोप है कि थाना प्रभारी मोहित तोमर ने उसको पकड़ लिया। इसके बाद उसे 300 ग्राम गांजे में दिखाकर जेल भेज दिया। इसकी जानकारी होने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतेंद्र चौधरी ने 28 फरवरी को मथुरा आये समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को पीड़ित के साथ हुई घटना से अवगत कराया। इस दौरान पीड़ित नेत्रपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी व मंडल अध्यक्ष सतेंद्र चौधरी ने मगोर्रा थाना प्रभारी की शिकायत की। इस पर समाज कल्याण मंत्री ने डीआईजी/एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को जांच के निर्देश दिये।एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश सीओ गोवर्धन आलोक सिंह को दिए। सीओ की जांच के बाद डीआईजी/एसएसपी ने मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक मगोर्रा मोहित तोमर को लाइन हाजिर कर दिया।

लापरवाही से कार चला गाय की बछिया को कुचला

मथुरा। थाना गोविंद नगर मसानी चौराहे के कालोनी निवासी कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए गाय के बछिया को कुचल दिया। इसके उसकी मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर कालोनी वासी व हिन्दुवादियों में आक्रोश जताते हुए पुलिस से मामले जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बताते हैं कि मंगलवार को मसानी क्षेत्र स्थित जय श्री कालोनी में रोड के किनारे एक गाय की बछिया लेटी थी। बताते हैं कि तभी एक स्कूल संचालक ने कार को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बछिया के ऊपर होकर गाड़़ी निकाल ले गया। कार के पहिये से कुचलने से बछिया की दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना सीसी टीवी में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों के अलावा हिन्दुवादी संगठन गोरक्षक दल, विहिप कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाने के बाद थाने पर पुलिस से मुलाकात कर कार चालक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की। घटना के बाद थाना गोविंद नगर टीम मौके पर मौके पर पहुंच मामले की जानकारी कर मृत गोवंश का पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें