देवोत्थान एकादशी पर उमड़ता रहा भक्तों का सैलाब
धर्मनगरी में देवोत्थान एकादशी के पावन पर्व पर वृंदावन की पंचकोसिय परिक्रमा लगाने के साथ मंदिर - देवालयों में मंगलवार
धर्मनगरी में देवोत्थान एकादशी के पावन पर्व पर वृंदावन की पंचकोसिय परिक्रमा लगाने के साथ मंदिर-देवालयों में मंगलवार सुबह से ही पूजन-अर्चन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। नगर के सुप्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, ठाकुर राधा बल्लभ मंदिर, सेवाकुंज मंदिर, राधारमण मंदिर, राधाकान्त मंदिर, शाहजी मंदिर, कृष्ण बलराम इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर, राधा श्यामसुंदर मंदिर, रंगनाथ मंदिर आदि मंदिर इलाकों में सुबह से ही भक्त अपने आराध्य ठाकुरजी के दर्शनार्थ पहुंचने लगे। सुबह से लेकर शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा। हर कोई अपने आराध्य के दर्शन कर भक्तिभाव से भाव- विभोर होता दिखाई दिया। वहीं इस दौरान पंचकोसिय परिक्रमा लगा रहे भक्तों की सेवार्थ विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित्य हरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण शिविर लगाया गया। जिसमें आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज के सान्निध्य में 4 क्विंटल दूध का खीर और 5 क्विटंल आटे का मालपुआ वितरित हुआ।
महंत मोहिनी बिहारी शरण ने बताया कि शास्त्रों में सभी एकादशी का विशेष महत्व है लेकिन कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस एकादशी से श्रीविष्णु निद्रा त्यागकर पुनः सुप्त सृष्टि में नूतनप्राण का संचार कर देवताओं को शक्तिसंपन्न कर देते हैं। हिंदू धर्म में अन्न दान को सबसे बड़ा दान माना गया है। भूख केवल शारीरिक कष्ट नहीं है, बल्कि यह मानसिक और आत्मिक कष्ट भी देती है। अन्न दान के माध्यम से हम न केवल भूख मिटाते हैं, बल्कि आत्मा की शांति और तृप्ति भी प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर आचार्य बद्रीश, विष्णु शास्त्री, रसिक दास, कुंज बिहारी दास, महंत अचल दास, अनुराग शास्त्री, मनोज राजपूत, हरेंद्र सिंह, वैष्णो दास, सुमित अग्रवाल, डॉ डीडी, गर्ग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।