अष्टसखी गांवों की यात्रा का हुआ समापन
बरसाना में शुक्रवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रीजी निज अष्ट सखी गांवों की परिक्रमा की। भक्तों ने राधा रानी और उनकी सखियों के जयकारे लगाए और विभिन्न मंदिरों के दर्शन किए। यात्रा का शुभारंभ ब्रजचार्य...
बरसाना श्रीजी निज अष्ट सखी गांवों की परिक्रमा नारायण भट्ट लाडले ठाकुर के डोला के साथ शुक्रवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं में लगाई। दो दिवसीय परिक्रमा में भक्तों ने राधा रानी व उनकी सखियों के जयकारे लगाते हुए अष्ट सखियों के दर्शन किए। गुरुवार को ब्रजचार्य पीठ के प्रवक्ता घनश्याम भट्ट, ललिता पीठ के कृष्णानन्द भट्ट (सुसठ महाराज ) ने बरसाना नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी की अगुआई में प्रियाकुण्ड पर संकल्प लेकर दो दिवसीय अष्ट सखी गांवों की यात्रा का शुभारंभ किया था। भक्तों ने गुलाब सखी, गाजीपुर में गोपालजी मंदिर, प्रेम सरोवर, संकेत में द्वापर युगीन कात्यायनी देवी मंदिर, राधारमण मंदिर, आजनोख में इंदुलेखा सखी व अंजन विहारी,करहला में चंपक लता सखी व घमंड देवाचार्य की समाधि स्थल, कमई में विशाखा सखी, दाऊजी मंदिर, बरसाना स्थित पाडर वन, रावल वन स्थित ब्रजेश्वर महादेव की परिक्रमा लगाई दूसरे दिन भक्तों चिकसौली, ड्भाला, राकौली सुनहरा, ऊंचागांव में भट्ट जी की समाधि , फिसलिनी सिला, ललिताजी मंदिर के दर्शन कर गहवर वन की परिक्रमा लगाई। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने विगत वर्षों की भांति सभी श्रद्धालुओ के लिए भोजन की व्यवस्था करायी और रास्ते मे पड़ने वाले स्थलों की साफ सफाई करायी। वहीं यात्रा में सम्लित होने वाले श्रद्धालुओं को हर वर्ष अष्टसखी गांवों की परिक्रमा करने का अनुरोध किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।