Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराDevotees Celebrate Bhairavashtami with Rituals and Prayers

श्रद्धा से मनाई महाकाल भैरव जयंती, लगाए 56 भोग

भक्तों ने शनिवार को भैरवाष्टमी भक्तिभाव से मनाई। श्रीब्रज समाज हरि संकीर्तन संघ द्वारा महाकाल भैरव जयंती श्रीजी मंदिर श्रीपीठ गताश्रम टीला में भैरव अ

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 24 Nov 2024 12:24 AM
share Share

भक्तों ने शनिवार को भैरवाष्टमी भक्तिभाव से मनाई। श्रीब्रज समाज हरि संकीर्तन संघ द्वारा महाकाल भैरव जयंती श्रीजी मंदिर श्रीपीठ गताश्रम टीला में भैरव अष्ठोत्तरसत पाठ व हवन आयोजन पीठाधीश्वर भोला बाबा महाराज व आचार्य जगदीश शास्त्री के सानिध्य में किया। उन्होंने आराध्य का अभिषेक, श्रृंगार कर विविध भोग लगाए एवं प्रसाद वितरित किया। इस दौरान अवधेश पाठक शास्त्री, मुख्य अतिथि पूर्व सभासद योगेश आभा, राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, आरती देवी, निर्मला देवी, राधिका, विजया, पूनम देवी, मुरारीलाल, विष्णुदास अग्रवाल, बनवारी बाबा महाराज, शरद कुमार सौदागर, सुधीर गौड़, पप्पू भईया, संतोष चतुर्वेदी, प्रयागनाथ आदि ने यज्ञ में पूर्णाहुति देकर विश्व कल्याण की कामना यमुना से की। गऊ घाट स्थित भैरवनाथ मंदिर में सेवायत नरेश शर्मा बब्बू पण्डित ने उत्सव मनाया। अभिषेक, श्रृंगार, फूल बंगला, 56 भोग अर्पण, प्रसाद वितरण आदि सत्कर्म किए। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर धर्मलाभ लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें