Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराDevotee s Mobile Stolen During Thakur Bankebihari Maharaj Visit 50 000 Withdrawn

बिहारीजी मंदिर से मोबाइल चोरी, खाते से 50 हजार पार

ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन के दौरान एक श्रद्धालु का मोबाइल चोरी हो गया। मोबाइल की कीमत 30 हजार रुपए थी और इसमें दो सिम कार्ड थे। चोरी के बाद, श्रद्धालु ने सिम कार्ड ब्लॉक करवा दिए, लेकिन दो दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 23 Nov 2024 10:09 PM
share Share

ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आये एक श्रद्धालु का मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद उसके खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए गये। घटना के बाद श्रद्धालु ने शुक्रवार रात को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। गांव बोईसर, तहसील पालघर, महाराष्ट्र निवासी निलेश अनिल फालक 14 नवंबर को ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आए थे। दर्शन से पूर्व गली नम्बर तीन में लाइन में खड़े निलेश की जेब में रखे ओप्पो कंपनी के 30 हजार रुपए कीमत के मोबाइल को चोर ने चुरा लिया। इसमें दो सिम कार्ड लगे थे। कुछ समय बाद मोबाइल चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने आस-पास खोजना शुरू किया, लेकिन मोबाइल नहीं मिला। इसके बाद श्रद्धालु ने सिम कार्ड को ब्लॉक करवा दिया। घटना के दो दिन बाद ई-मेल चेक करने पर पता चला कि उनके खाते से 50 हजार रुपए की रकम निकाल ली गई है। उन्होंने तुरंत बैंक को सूचना देकर यूपीआई एप सहित सभी अकॉउंट ब्लॉक करा दिए। शुक्रवार को वह कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मोबाइल ट्रेस करने के लिये सर्विलांस पर डाल दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें