Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsDevotee Dies After Bus Hits Pole in Baldev Police Initiate Action

बस की टक्कर से श्रद्धालु पर गिरा खंभा, मौत

Mathura News - थाना बलदेव के हनुमान चौराहा क्षेत्र में बस मोड़ते समय खंभा गिरकर एक श्रद्धालु के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा और बस को हिरासत में ले लिया। मुकदमा दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 31 Aug 2024 12:59 AM
share Share
Follow Us on

थाना बलदेव के हनुमान चौराहा क्षेत्र में बलभद्र इंटर कालेज के पास बस मोड़ते समय खंभा गिरकर पास खड़े एक श्रद्धालु के ऊपर गिर गया। इसके चलते उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बताते चलें कि शुक्रवार सुबह श्री दाऊजी महाराज के दर्शन कराने श्रद्धालुओं की बस बलदेव गयी। दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को लेकर चलते समय बस चालक ने बस बैक की। इस दौरान बस पीछे खड़े सीमेंट के खंभे से टकरा गयी। इसके चलते खंभा टूटकर गिर गया। इस दौरान वहां खड़े श्रद्धालु को खंभे ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते उसकी मौत हो गयी। गनीमत रही कि बिजली के खंबे पर तार नहीं लगे थे, अन्यथा हादसा गंभीर हो सकता था। थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया दाऊजी दर्शन करने आये शिव पूजन (50) निवासी घाने, फतेहपुर की खंबे से सिर में चोट लगने के चलते मृत्यु हो गयी। बस को हिरासत में ले लिया गया। बस हरदोई जिले की है। तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें