सर्दी के साथ ही कम होने लगा डेंगू का असर, मच्छरों का प्रकोप होने लगा कम
मौसम में बदलाव के कारण डेंगू मच्छरों का प्रकोप कम हो रहा है। मथुरा में 87 डेंगू मरीजों की संख्या में कमी आई है। मलेरिया विभाग कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सीएमओ...
मौसम में बदलाव होने लगा है। डेंगू मच्छर को भी सर्दी लगने लगी है। इससे मच्छरों का प्रकोप कम होने लगा है। इधर मलेरिया विभाग माइक्रोप्लान के अनुसार कीटनाशक दवा डलवा रहा है। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। मथुरा में लगातार डेंगू मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग परेशान था। डेंगू के विभिन्न क्षेत्रों में 87 मरीज मिल चुके हैं। अब इसकी गति धीमी होने लगी है। इधर अब डेंगू मच्छर का प्रकोप कंट्रोल में है। सर्दी में मच्छरों के लार्वा कम है। इनको समाप्त करने के लिए मलेरिया विभाग माइक्रोप्लान के अनुसार नालियों में दवा डलवा रहा है। सीएमओ डाक्टर एके वर्मा द्वारा भी लगातार कार्य कराया गया, जिससे सुधार हुआ। गत दिवस एक महिला को डेंगू होने के बाद मलेरिया विभाग द्वारा मोती कुंज क्षेत्र में नालियों में दवा डलवाई गई। जिला मलेरिया अधिकारी आरके सिंह के निर्देश पर विभाग के हरी मीना टीम सहित पहुंचे और कार्य किया। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि अपने आसपास सफाई रखें। मच्छरों से बचाव जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।