कार से गायब बैग कुछ ही देर में बरामद कर सौंपा
Mathura News - 26 अप्रैल को, दिल्ली निवासी टेलीकॉम कंपनी के मैनेजर सचिन पुरी की कार से बैग गायब हो गया था। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मात्र आधे घंटे में बैग बरामद कर दिया। बैग में नकदी और जरूरी कागजात...

कोतवाली पुलिस ने दिल्ली निवासी टेलीकॉम कंपनी मैनेजर की कार से गायब हुए बैग को सीसीटीवी फुटेज खंगाल कुछ ही देर में बरामद कर सौंप दिया। बताते चलें कि 26 अप्रैल दोपहर आराम पार्क, कृष्णानगर, दिल्ली निवासी व टैलीकॉम कंपनी में मैनेजर पद पर तैनात सचिन पुरी विभागीय कार्य से कार लेकर भरतपुर गेट क्षेत्र में गैस एजेंसी के समीप आये थे। उन्होंने कार वहीं खड़ी की और काम से चले गये। करीब दस मिनट बाद वापस आये तो कार की पिछली सीट पर रखा बैग गायब था। पीड़ित शिकायत पर भरतपुरगेट चौकी चौकी प्रभारी भरतपुर गेट प्रदीप मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ करीब डेढ़ दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। करीब आधा घंटे के अंदर बैग तलाश कर पीड़ित के सुपुर्द कर दिया। पीड़ित के बैग में नकदी के अलावा जरुरी कागजात आदि रखे थे। पीड़ित ने पुलिस की प्रशंसा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।