Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsDelhi-Agra Toll Road Authority Removes Illegal Encroachments in Chhata

हाइवे किनारे से अभियान चलाकर हटाए गए अतिक्रमण

Mathura News - छाता कस्बे में दिल्ली-आगरा टोल रोड लिमिटेड ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। टीम ने हाइवे किनारे के अवैध कब्जे हटाए और भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। घटना प्रबंधक आवेश खान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 20 Feb 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
हाइवे किनारे से अभियान चलाकर हटाए गए अतिक्रमण

छाता कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को दिल्ली-आगरा टोल रोड लिमिटेड ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। उन्होंने हाइवे किनारे बने स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमणों को क्रेन से उठवाकर अलग कर दिया। भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। दिल्ली-आगरा टोल रोड लिमिटेड के घटना प्रबंधक आवेश खान ने मय टीम हाइवे के सर्विस रोड के किनारे लगे सभी अवैध कब्जे हटवाए। इस अभियान में उनके साथ नगर पंचायत, विकास खंड, कोतवाली का पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। यहां संयुक्त टीम ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए सबसे पहले गोवर्धन चौराहे पर कार्रवाई की। कार्रवाई शुरू होते ही अवैध अतिक्रमण करने वालों में खलबली मच गई। टीम ने क्रेन की सहायता से रोड किनारे लगाए गए अवैध टीनशेड, खोखे एवं पक्की दीवारों को हटवाया।

करीब एक माह पूर्व भी टीम ने छटीकरा पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी। घटना प्रबंधक आवेश खान ने बताया कि हाइवे के सर्विस रोड पर छाता, कोसीकलां, मथुरा, होडल आदि स्थानों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को छाता में हाइवे को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया है। इस दौरान बीडीओ नरेश कुमार, ईओ जितेंद्र कुमार, सचिव त्रिलोकी, उप निरीक्षक विनोद कुमार, कांस्टेबिल विषेश कुमार, नगर पंचायत एवं ब्लॉक कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें