सड़क जाम करने पर 55 पर रिपोर्ट दर्ज, तीन ट्रैक्टर सीज
Mathura News - सामोली गांव में संदिग्ध हालात में मृत युवक का शव मांट में फायर स्टेशन के सामने रखकर ग्रामीणों ने रोड जाम किया। परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने 19...
सुरीर के गांव सामोली में संदिग्ध हालात में मृत युवक का शव मांट में फायर स्टेशन के सामने रखकर रोड जाम करने और हंगामा करने के मामले में 19 नामजद समेत 55 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। बताते चलें कि रविवार को सामोली निवासी परुषोत्तम टेंटीगांव में अचेत मिला था, कुछ ग्रामीणों ने उसे ई रिक्शा में बिठाकर सामोली भेज दिया। गांव पहुंच कर उसकी मौत हो गयी थी, परिजनों ने टेंटीगांव के एक व्यापारी व उसके दो पुत्रों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। सोमवार को परिजन व दर्जनों ग्रामीणों ने शव को लेकर मांट से मथुरा तक जमकर हंगामा किया था। परिजन व ग्रामीण आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। सोमवार की दोपहर को तीन ट्रैक्टर ट्राली में भरकर लोग मांट फायर स्टेशन के सामने पहुंच गये और शव सड़क पर रख कर जाम लगा दिया तथा जमकर हंगामा काटा। पुलिस की सख्ती के बाद ज्यादातर पुरुष वहां से चले गये और महिलाएं सामने रहीं।
इनके खिलाफ हुई रिपोर्ट दर्ज
हरनोल मोड़ चौकी प्रभारी अजीत कुमार ने सोमवार की देर रात रोड जाम करने, भीड़ एकत्रित करने और सरकारी काम में बाधा डालने जैसी धाराओं में सचिन निवासी गांव बंदी, हरपाल व ओमवीर निवासी सरकोरिया व मुकेश, संतोष, अनिल, अमित, विशम्भर, मानसिंह, गुड्डू, नरेंद्र, विजय सिंह, राहुल, नेत्रपाल, संतोष, वकील, राकेश, प्रवीण, अजय सभी निवासी सामोली को नामजद किया है इसके अलावा 20 अज्ञात पुरुष व 15 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं तीन ट्रेक्टर सीज किए गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।