Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsDeath of Youth in Samoli 55 People Including 19 Named Arrested for Road Blockade

सड़क जाम करने पर 55 पर रिपोर्ट दर्ज, तीन ट्रैक्टर सीज

Mathura News - सामोली गांव में संदिग्ध हालात में मृत युवक का शव मांट में फायर स्टेशन के सामने रखकर ग्रामीणों ने रोड जाम किया। परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने 19...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 15 Jan 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on

सुरीर के गांव सामोली में संदिग्ध हालात में मृत युवक का शव मांट में फायर स्टेशन के सामने रखकर रोड जाम करने और हंगामा करने के मामले में 19 नामजद समेत 55 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। बताते चलें कि रविवार को सामोली निवासी परुषोत्तम टेंटीगांव में अचेत मिला था, कुछ ग्रामीणों ने उसे ई रिक्शा में बिठाकर सामोली भेज दिया। गांव पहुंच कर उसकी मौत हो गयी थी, परिजनों ने टेंटीगांव के एक व्यापारी व उसके दो पुत्रों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। सोमवार को परिजन व दर्जनों ग्रामीणों ने शव को लेकर मांट से मथुरा तक जमकर हंगामा किया था। परिजन व ग्रामीण आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। सोमवार की दोपहर को तीन ट्रैक्टर ट्राली में भरकर लोग मांट फायर स्टेशन के सामने पहुंच गये और शव सड़क पर रख कर जाम लगा दिया तथा जमकर हंगामा काटा। पुलिस की सख्ती के बाद ज्यादातर पुरुष वहां से चले गये और महिलाएं सामने रहीं।

इनके खिलाफ हुई रिपोर्ट दर्ज

हरनोल मोड़ चौकी प्रभारी अजीत कुमार ने सोमवार की देर रात रोड जाम करने, भीड़ एकत्रित करने और सरकारी काम में बाधा डालने जैसी धाराओं में सचिन निवासी गांव बंदी, हरपाल व ओमवीर निवासी सरकोरिया व मुकेश, संतोष, अनिल, अमित, विशम्भर, मानसिंह, गुड्डू, नरेंद्र, विजय सिंह, राहुल, नेत्रपाल, संतोष, वकील, राकेश, प्रवीण, अजय सभी निवासी सामोली को नामजद किया है इसके अलावा 20 अज्ञात पुरुष व 15 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं तीन ट्रेक्टर सीज किए गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें