Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराDeath of corona infected nine reports positive today

कोरोना संक्रमित की मृत्यु, आज नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव

लंबे समय बाद कोरोना का ग्राफ नीचे आ गया है। शुक्रवार को जनपद में मात्र नौ केस मिले। स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत महसूस की है। हालांकि एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 3 Oct 2020 03:25 AM
share Share

लंबे समय बाद कोरोना का ग्राफ नीचे आ गया है। शुक्रवार को जनपद में मात्र नौ केस मिले। स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत महसूस की है। हालांकि एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है।

कोरोना संक्रमित एक वृद्ध की उपचार के दौरान गुरुवार रात निजी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। सीएमओ कार्यालय को गुरुवार रात के समय कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। देहात से दो, ब्रज नगर डैंपीयर नगर, कोसीकलां, डीगगेट दरेसी रोड, ढोकला बांस, राल, एमएच आदि स्थानों पर कोरोना के मरीज मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार एंटीजन टेस्टिंग में 250 से अधिक नैगेटिव एवं आरटीपीसीआर से 300 से अधिक नैगेटिव हैं। 622 सैंपल की रिपोर्ट मिली हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनपद में पॉजिटिव संख्या 4059 हो गई है। 3522 मरीज सही हो गए हैं। एक्टिव केस 449 हैं। इधर सीएमओ डॉ. संजीव यादव ने समीक्षा की।

झोलाछाप के नोडल बने डॉ. मुनेन्द्र, आदेश जारी

मथुरा। सीएमओ ने अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में परिवर्तन किया है। आदेश के अनुसार एसीएमओ डॉ. पीके गुप्ता को औषधि भंडॉर, कुष्ठ रोग, अंधता नियंत्रण, छाता-चौमुंहा स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है। एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता को प्रशासन से संबंधित समस्त कार्य दिया गया है। एसीएमओ डॉ. दिलीप कुमार को एनएचएम का नोडल, आरबीएसके/आशा संगिनी, रेडक्रास, नेशनल मेंटल हेल्थ, थायराइड, अर्श क्लीनिक, फरह स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र का कार्य सौंपा है। एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता को प्रतिरक्षण, आयुष्मान भारत, नर्सिंग होम/पैथोलॉजी रजिस्टे्रेशन-निरीक्षण, सोनई, बलदेव स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है। एसीएमओ डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल को राष्ट्रीय टोबैको कंट्रोल प्रोग्राम,जन्ममृत्यु, फैमिली प्लानिंग आदि कार्यों के अलावा बरसाना, गोवर्धन, कोसी स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेदारी दी है। एसीएमओ डॉ. सुखेश गुप्ता को एनयूएचएम नोडल, जनहित गारंटी योजना, राल, वृंदावन से संबंधित सभी कार्य एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. मुनेन्द्र सिंह को डिप्टी सीएमओ प्रशासन, प्रभारी विकलांग बोर्ड, पोस्टमार्टम, नोडल झोलाछाप आदि कार्य के अलावा मांट एवं नौहझील स्वास्थ्य एवं उपकेंद्रों का निरीक्षण/अनुरक्षण कार्य दिया गया है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मुनीष सिंह पौरूष को जिला सर्विलांस अधिकारी/मेडिकल संबंधी कार्य एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. भूदेव सिंह को प्रभारी कंट्रोल रूम/ वाहन प्रभारी से संबंधित कार्य सौंपा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें