Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsDalit Sisters Wedding Joy Restored After Support from Akhilesh Yadav

करनावल: चलने लगी भटटियां-सजने लगा दावत स्थल

Mathura News - गांव करनावल के पीड़ित दलित परिवार के घर से मायूसी के बादल छंट गये,परिजन ही नहीं रिश्तेदारों के चेहरों पर मुस्कान आ गयी। शुक्रवार को बेटियां सदर बाजार

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 7 March 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
करनावल: चलने लगी भटटियां-सजने लगा दावत स्थल

गांव करनावल के पीड़ित दलित परिवार के घर से मायूसी के बादल छंट गये हैं। परिजन ही नहीं रिश्तेदारों के चेहरों पर मुस्कान है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बेटियों को आशीर्वाद स्वरूप दो लाख रुपये कन्यादान के रूप में भिजवाये हैं। शुक्रवार को बेटियां सदर बाजार क्षेत्र के गांव माधोपुर के दूल्हों के साथ सात फेरे लेंगी। इसको लेकर शादी की तैयारी अंतिम चरण में है। हलवाई दावत के व्यंजन बनाने में जुटे हैं तो टेंट वाला सजावट करने में और लाइट से भी सजावट का काम चल रहा है। बताते चलें कि 21 फरवरी की रात रास्ता निकलने को लेकर गांव के बाइक सवार अराजक तत्वों (यादव) ने दो दलित दुल्हन बहनें, रिश्तेदार, बारातियों के साथ जमकर मारपीट की थी। इनके तांडव को देख डर-सहम कर लड़के वाले बिना शादी किये बारात वापस ले गये थे। पिता की तहरीर पर पुलिस ने 15 नामजद व अन्य डकैती जैसी संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सभी 15 नामजद गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिये। दूसरी ओर पीड़ित परिवार व उनके सहयोगियों द्वारा थाना सदर क्षेत्र के गांव माधोपुर के दो सगे भाईयों से रिश्ता तय हो गया है। रिश्ता पक्का होने के बाद जहां बेटियों के घर में छायी मायूसी के बादल छंट गये और खुशियां लौटने लगीं। बताते चलें कि शुक्रवार को बारात आनी है। इसको लेकर परिजनों के साथ क्षेत्रीय पार्षद राकेश कुमार यादव और सपा के विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर सिंह शादी की तैयारियों में उसके साथ कंधे से कंधा मिला कर जुटे हैं। शादी स्थल पर टैंट से पांडाल, दावत स्थल बनाया तो लाइट से सजावट की जा रही है। हलवाई अनेक प्रकार के व्यंजन,पकवान बनाने में जुटे हैं। इसको लेकर परिवार में उत्साह है। घर में खुशी का माहौल है। महिलाएं ढोलक के मध्य नाच कर मंगलगान गा रही हैं।

सपा प्रतिनिधिमंडल ने सौंपी कन्यादान की राशि

करनावल में दलित दोनों बेटियों की शादी से पूर्व गुरुवार को सपा के प्रतिनिधि मंडल ने गांव आकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भेजे कन्यादान स्वरूप दो लाख रुपये परिजनों को सौंपे। गुरुवार को सपा नेता रामजीलाल सुमन, अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल, प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, आगरा के पूर्व जिलाध्यक्ष आजाद सिंह जाटव, सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिला महासचिव सुभाष पाल, जिला उपाध्यक्ष दिगंबर सिंह, वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी आदि गांव करनावल पहुंचे। वहां रामजीलाल सुमन ने बेटियों के हाथों में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा आर्शीवाद स्वरूप भेजी एक-एक लाख रुपये कन्यादान राशि भेंट की। इससे दो दिन पूर्व जिला समाजवादी पार्टी द्वारा 51 हजार रुपये की धनराशि कन्यादान के रूप में दी थी।

कुछ अराजकतत्वों से कोई समाज दोषी नहीं : सुमन

सपा नेता रामजीलाल सुमन ने गांव करनावल में कहा कि कुछ सामाजिक तत्व हर समाज में पैदा होते हैं, उनकी वजह से किसी समाज को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। सपा हमेशा समाज में सौहार्द वातावरण चाहती है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल राजनीतिक स्वार्थ के लिए भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जब से पीडीए का नारा दिया है प्रदेश में आपसी मेल-जोल बढ़ा है। इसी को लेकर कुछ लोग इसे तोड़ना चाहते हैं।

प्रदेश के अन्य जिलों में दलित उत्पीड़न, क्यों नहीं गये मंत्री : भारती

अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा प्रदेश के अन्य इलाकों में भी मुख्यमंत्री के सजातियों द्वारा दलितों के साथ घटनाएं घटित की जा रही हैं, उसमें समाज कल्याण मंत्री क्यों नहीं जा रहे हैं। रामकरण निर्मल प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी ने कहा हाथरस फतेहपुर लखनऊ लखीमपुर हरदोई आदि जिलों में भी दलितों को मारा गया है, वहां भी सपा के अलावा अन्य कोई पार्टी दलितों के साथ नहीं खड़ी है। दलित बेटियों के पिता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम निमंत्रण दिया है। इस मौके पर आशीष गौतम, क्षेत्रीय पार्षद राकेश यादव, ओमवीर सिंह सपा विधानसभा अध्यक्ष गोवर्धन, नितिन कोहली, शालू यादव, आशीष गौतम, डॉ. संतोष वर्मा, सोनू ठाकुर, पवन चौधरी, मुन्ना मलिक, रानू यादव, सुरेश यादव, सौदान सिंह, रामनिवास, पप्पू जाटव, रामनिवास यादव, रामपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।