वृंदावन के वृद्ध को डिजिटल अरेस्ट कर की आठ लाख की ठगी
Mathura News - मुम्बई पुलिस बन शातिरों ने वृद्ध पर लगाया 68 लाख के घोटाला का आरोपवृंदावन के वृद्ध को डिजिटल अरेस्ट कर की आठ लाख की ठगीवृंदावन के वृद्ध को डिजिटल अरेस

वृंदावन के वृद्ध व्यक्ति को साइबर शातिरों ने डिजिटल अरेस्ट करते हुए आठ लाख रुपये की ठगी कर ली। खुद को मुम्बई पुलिस बता कैनरा बैंक मुम्बई से 68 लाख रुपये का घोटाला होने की बात करते हुए गिरफ्तार करने की धमकी दी। किसी से भी बात नहीं करने दी और भयभीत कर आठ लख रुपये आरटीजीएस करा लिये। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। शुक्रवार को महावीर गौडीय मठ, गोविंदकुंड, गौरानगर, वृंदावन निवासी रामपाल सिंह (77) ने साइबर थाने में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि 24 फरवरी को उनके पास विजय खन्ना, अनोल, राहुल और समाधान (कटिंग) पवार ने फोन किया।
इन्होंने खुद को बम्बई पुलिस का बताते हुए कहा कि आपका कैनरा बैंक मुम्बई में एकाउंट है और 68 लाख रुपये का घोटाला हुआ है। जब उनसे कहा कि वह कभी मुम्बई नहीं गये तो एकाउंट कैसे खुल गया। इस पर साइबर शातिरों ने कहा कि आप जहां भी हों वहीं से गिरफ्तार करेंगे। इससे वह डर गये तो शातिरों ने पीड़ित को किसी से बात नहीं करने दी। इस दौरान इन्होंने ऑनलाइन किसी फर्जी जज से पेशी कराई तो फर्जी जज ने भी धमकाते हुए भयभीत कर दिया। उन्होंने फर्जी जज से भी कहा कि उनका मुम्बई में एकाउंट नहीं है, उनका एकाउंट तो केनरा बैंक आनाज मंडी वृंदावन में है। इसके बाद भी वे शातिर चार-पांच दिन तक परेशान करते रहे। इसके बाद उनकी बैंक का एकाउंट व एफडी का विवरण ले लिया। आरोप है कि दो एफडी तुड़वा दीं। उन्होंने घोटाले के आरोपियों को पकड़ने के एवज में आठ लाख रुपये उनके एकाउंट से ले लिये। इसके बाद से उनके मोबाइल बंद हैं। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित द्वारा दी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।