भीड़ के चलते राधा रानी मंदिर में हैदराबाद के युवक हुआ बेहोश
Mathura News - वर्ष के अंत में राधारानी के दर्शनों के लिए उमड़ रही भीड़ के कारण हैदराबाद का एक युवक बेहोश हो गया। मंदिर के सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने बताया कि युवक को...
वर्ष के अंतिम दिनों में राधारानी के दर्शनों को उमड़ रही भीड़ का दबाब श्रीजी मंदिर में पड़ने से हैदराबाद का एक युवक बेहोश हो गया। मंदिर के सुरक्षा गार्ड एवं पुलिसकर्मियों ने बेहोश युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। जहां इलाज के बाद युवक के स्वास्थ्य होने पर परिजनों के साथ रवाना कर दिया। रविवार को देश भर से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ राधामंदिर में उमड़ पड़ी। हालांकि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर इंतजाम किए किंतु उसके बाद भी मंदिर परिसर में दोपहर को राजभोग आरती से पहले हैदराबाद निवासी युवक हनुमान पुत्र महावीर बेहोश हो गया। मंदिर तैनात सुरक्षा गार्ड व पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए बेहोश युवक को स्वास्थ्य केंद्र में बाइक से भिजवाया। जहां डाक्टर रचनेश चतुर्वेदी व स्टाफ रवि योगी ने युवक का इलाज किया। डॉक्टर रचनेश चतुर्वेदी ने बताया कि बेहोश युवक को दर्शनों के दौरान मंदिर में भीड़ अधिक होने की वजह से ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। उक्त युवक को वीकनेश व ऑक्सीजन देने के बाद स्वस्थ्य होने पर परिजन अपने साथ ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।