Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराCrowd Pressure at Barsana Radha Rani Temple Causes Fainting of Two Female Devotees

राधारानी मंदिर में भीड़ के दबाव में दो महिला श्रद्धालु हुईं बेहोश

बरसाना में राधारानी मंदिर में भीड़ के दबाव में दो महिला श्रद्धालु बेहोश हो गईं। उन्हें स्वास्थ्य कैंप में ले जाया गया, जहां इलाज के बाद वे होश में आईं। यह घटना राधाष्टमी पर्व के मौके पर हुई, जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 11 Sep 2024 12:40 AM
share Share

बरसाना में राधारानी मंदिर में भीड़ के दबाव में फंसने से दिल्ली और बरेली की दो महिला श्रद्धालु बेहोश हो गईं। कैम्प पहुंचाया। जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज करने के बाद महिला श्रद्धालुओं को होश आने के बाद वे परिजनों के साथ चली गईं। बुधवार को आराध्य राधारानी का जन्मदिवस है। इस पर्व पर देश कि विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु राधारानी मंदिर दर्शन करने आ रहे हैं। राधाष्टमी पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी पर्याप्त इंताजामात किये हैं। मंगलवार को राधारानी के दर्शन करने वालों की भीड़ उमड़ने लगी है। अष्टमी से पूर्व संध्या पर मंदिर दर्शनों के लिए मंदिर के अंदर भीड़ का दबाव बढ़ गया। इस दौरान भीड़ के चलते सोनिया विहार, दिल्ली निवासी जगदम्बा (67) पत्नी रामगोपाल बेहोश हो गयी। वहां कार्ररत सुरक्षा गार्ड व पुलिस कर्मियों ने महिला श्रद्धालु को तत्काल भीड़ से निकालते हुए उपचार को मंदिर के समीप बने स्वास्थ्य कैंप पहुंचाया। इसके कुछ देर बाद बरेली के सुरेन्द्र नगर से आयी आकांक्षा (26) पत्नी सत्यम भी भीड़ के कारण बेहोश हो गयीं। उन्हें भी तत्काल उपचार को स्वास्थ्य कैंप पर पहुंचाया गया। दोनों उपचार के बाद स्वास्थ सही होने के बाद अपने परिजनों के साथ चली गयीं। भीड़ के दबाव में बेहोश हुई महिला आकांक्षा के पति सत्यम ने बताया कि उसकी पत्नी को दौरा पड़ते हैं। इसका उपचार एम्स में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें