Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsCows filled in freed containers smugglers abscond

मुक्त कराया कंटेनर में भरा गोवंश, तस्कर फरार

Mathura News - वृंदावन। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोरक्षकों ने गोतस्करों से कंटेनर भरे गोवंश को मुक्त कराने में सफलता हासिल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 7 April 2021 08:52 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोरक्षकों ने गोतस्करों से कंटेनर भरे गोवंश को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर से 30 गोवंश बरामद किया है, जबकि गोतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने बरामद गोवंश को मथुरा मार्ग स्थित श्रीपाद बाबा गोशाला के सुपुर्द किया गया है।

ब्रजवासी गोरक्षक दल के अध्यक्ष मोनू शर्मा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गोवंश से लदा एक कंटेनर राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते आ रहा है। जो आगरा की ओर से मथुरा होते हुए मेवात की ओर जाएगा। अध्यक्ष ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर रिफाइनरी फ्लाईओवर से कंटेनर की रेकी करना शुरू कर दिया। अर्द्ध रात्रि के समय अचानक आगरा की ओर से उसी नंबर का एक कंटेनर आता दिखाई दिया। उस कंटेनर का पीछा करते करते गोरक्षक गांव जैंत तक आ गए और कंटेनर के पहियों के आगे कांटे डाल दिए। वहीं स्वयं को चारों ओर से घिरता देख कंटेनर चालक एवं अन्य गोतस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें