Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsCourt Rejects Bail Pleas of Teacher Recruitment Scam Accused Ravindra Singh

शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

Mathura News - दो मामलों में अग्रिम जमानत के लिए की थी याचिका-दो मामलों में अग्रिम जमानत के लिए की थी याचिका मथुरा, हिन्दुस्तान संवाद बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 1 March 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी की दो अग्रिम जमानत याचिकाओं को एडीजे द्वितीय राकेश सिंह की अदालत ने खारिज कर दिया है। शासन की ओर से जमानत याचिका का विरोध सहायक शासकीय अधिवक्ता हेमेंद्र भारद्वाज द्वारा किया गया। विदित हो कि जनपद में वर्ष 2018 में शिक्षक भर्ती घोटाले का खुलासा हुआ था। इस खुलासे की गूंज जनपद ही नहीं प्रदेश भर में गूंजी थी। इसके बाद नंदगांव जूनियर हाईस्कूल ऊंचा गांव के प्रधानाध्यापक द्वारा शेरगढ़ थाने में रवेन्द्र सिंह उर्फ रविन्द्र सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी इन्द्रप्रस्थ कालोनी थाना हाइवे मूल निवासी ग्राम व पोस्ट भरतिया थाना बलदेव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वहीं रवेन्द्र सिंह उर्फ रविन्द्र के खिलाफ बरसाना थाने में भी अभियोग पंजकृत हुआ था। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए रविन्द्र ने एडीजे द्वितीय राकेश सिंह की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की। एडीजीसी हेमेंद्र भारद्वाज ने बताया कि रविन्द ने शेरगढ़ व बरसाना थाने में दर्ज शिक्षक भर्ती घोटाले के तहत दर्ज मुकदमो में अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। अदालत में उनके द्वारा जमानत याचिकाओं का पुरजोर विरोध किया गया। अदालत ने रवेन्द्र सिंह उर्फ रविन्द्र की दोनों याचिकाओं को खारिज कर दिया।

रवेन्द्र की चल अचल-सम्पत्ति हो चुकी है कुर्क

शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी रवेन्द्र सिंह उर्फ रविन्द्र के खिलाफ पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। रवेन्द्र की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस उसके इंद्रप्रस्थ स्थित मकान की कुर्की कर चुकी है। रवेन्द्र के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं। शिक्षक भर्ती घोटाले में रवेन्द्र का नाम पुलिस विवेचना के दौरान सामने आया था।

प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला था शिक्षक भर्ती घोटाला

वर्ष 2018 में जनपद परिषदीय विद्यालयों में 29334 विज्ञान, गणित शिक्षक भर्ती में अनियमित तरीके से करीब 108 शिक्षकों को नियुक्ति दे दी गई थी। इसका खुलासा एसटीएफ की जांच में हुआ था। इस मामले में भर्ती रैकेट से जुड़े बाबू, शिक्षकों समेत तत्कालीन बीएसए व खंड शिक्षाधिकारियों को आरोपी बनाया गया था। करीब दो दर्जन आरोपियों के विरुद्ध एसटीएफ द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में फर्जी शिक्षकों समेत कई साजिशकर्ताओं को भी जेल भेजा गया था। इसी दौरान जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में हुई 12460 शिक्षक भर्ती में भी बड़ा घोटाला सामने आया था, जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें