Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsCourt Marriage Turns into Nightmare Groom s New Wife Escapes with Jewelry and Cash

शादी के दूसरे दिन ही जेवर लेकर फुर्र हुई दुल्हन-420, तलाश

Mathura News - थाना सुरीर क्षेत्र के एक युवक ने महोबा की युवती से कोर्ट मैरिज की, लेकिन नई दुल्हन ने दूसरे दिन नशीला पदार्थ खिलाकर ससुराल वालों को बेहोश कर दिया और लाखों के जेवर लेकर भाग गई। पीड़ित दूल्हा दुल्हन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 25 Feb 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
शादी के दूसरे दिन ही जेवर लेकर फुर्र हुई दुल्हन-420, तलाश

थाना सुरीर क्षेत्र के एक गांव के युवक को महोबा की युवती से कोर्ट मैरिज करना भारी पड़ गया। नई दुल्हन-420 ससुराल से दूसरे ही दिन परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर रात में अपने कथित भाई के साथ जेवर आदि लेकर फुर्र हो गयी। इसके बाद से ही पीड़ित दूल्हा दुल्हन और शादी कराने वाले मीडिएटर की तलाश कर रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि 19 फरवरी को सुरीर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का रिश्ता मीडिएटर ने महोबा निवासी युवती के साथ कराया था। बताते हैं कि कोर्ट मैरिज करने के बाद नई दुल्हन को लेकर हंसी खुशी घर आ गया। दुल्हन के साथ उसका कथित भाई भी आया था। वह अपनी बहन के साथ ही रहा। तभी दूसरे दिन की शाम दुल्हन ने भोजन बनाये। इसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला कर सभी ससुरालियों को खिला दिया। इसके चलते वह गहरी नींद में सो गये थे। तभी दिन निकलने से पहले ही दुल्हन 420 ससुराल से लाखों के जेवर, नकदी आदि लेकर फुर्र हो गयी। इसकी जानकारी सुबह जागने पर पति व अन्य ससुरालियों को हुई तो वह दंग रह गये। इसके बाद से ही परिजन शादी कराने वाले मीडिएटर की तलाश करने लगे, लेकिन उससे भी सम्पर्क न होने पर थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक सुरीर संजीव कांत मिश्रा ने बताया कि एक युवक ने कोर्ट मैरिज करने की जानकारी हुई है। वह दो दिन बाद घर से बिना बताये कुंडल आदि लेकर चली गयी है। पीड़ित ने तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शादी कराने वाले मीडिएटर की जानकारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें