Court Denies Bail to Two Accused of Assaulting Dalit Sisters in Karnaul करनावल कांड : दो आरोपियों की जमानत खारिज , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsCourt Denies Bail to Two Accused of Assaulting Dalit Sisters in Karnaul

करनावल कांड : दो आरोपियों की जमानत खारिज

Mathura News - ग्राम करनावल में दुल्हन बनी दो सगी बहनों के साथ मारपीट के आरोप में दो आरोपियों की जमानत एडीजे विशेष न्यायालय ने खारिज कर दी। विशेष लोक अभियोजन द्वारा जमानत याचिका का विरोध किया गया। इस मामले में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 2 April 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
करनावल कांड : दो आरोपियों की जमानत खारिज

रिफाइनरी थाना क्षेत्र के ग्राम करनावल में दुल्हन बनी दो सगी बहनों से मारपीट के दो आरोपियों की जमानत एडीजे विशेष न्यायालय एससीएसटी कोर्ट मनोज कुमार मिश्रा की अदालत ने मंगलवार को खारिज कर दिया। अदालत में जमानत याचिका का विरोध विशेष लोक अभियोजन सुरेश प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया। विदित हो कि ग्राम करनावल में दबंगों ने दलित बहनों के साथ मारपीट की थी। इसके बाद उनकी बारात भी वापस हो गई थी। इस मामले में कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने अमित और अनिल सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जेल में निरूद्ध अनिल व अमित ने अधिवक्ता के माध्यम से एससीएसटी कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी। विशेष लोक अभियोजक सुरेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि अदालत में उनके द्वारा जमानत याचिका का पुरजोर विरोध किया गया। अदालत ने दोनों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।