प्रेम विवाह करने पर पंचायत ने पति को पीटा, ले लिए 15 लाख
Mathura News - प्रेमी युगल ने एसएसपी ऑफिस पहुंच की शिकायतप्रेम विवाह करने पर पंचायत ने पति को पीटा, ले लिए 15 लाखप्रेम विवाह करने पर पंचायत ने पति को पीटा, ले लिए 15 लाख
घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह करना युवक-युवती को भारी पड़ गया है। पंचायत बुलाकर लड़के को पीटा गया और उससे 15 लाख रुपये भी ले लिए गए। अब उन दोनों को साथ न रहने की धमकी दी जा रही है। परेशान प्रेमी युगल ने मंगलवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचकर एसपी क्राइम अवनीश कुमार मिश्र से ये शिकायत की है। युवती का आरोप है कि शादी के बाद वह अपनी ससुराल गयी तो पंचों ने होटल में पंचायत कर पति के साथ मारपीट कर 15 लाख रुपये वसूल लिए और गांव छोड़कर जाने को कहा। मंगलवार को बलदेव की युवती व बरसाना क्षेत्र का युवक एसएसपी ऑफिस पहुंचे। वहां पीड़िता मनीषा पांडेय ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया। बताया कि वह 21 साल की बालिग और पढ़ी लिखी है। उसने गांव पेलखू, बरसाना निवासी यवक ध्रुव पांडेय के साथ 8 नवंबर को हिन्दू रीति रिवाज से मन्दिर में शादी की है। आरोप है कि ससुराल में रहने लगे तो गांव पेलखू के लोगों ने उन दोनों की शादी को लेकर 24 नबंवर की रात 11 बजे एक होटल में पंचायत की। इसमें आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने उसके पति ध्रुव पाण्डेय, जेठ राजकुमार पाण्डेय, महादेव पाण्डेय, ससुर अनिल पाण्डेय को बुलाया और अपने दबाव में लेकर ससुरालियों से मारपीट करते हुए चौथ के रूप में 15 लाख रुपये ले लिए।
यह रकम 25 नबंवर को पौने 11 बजे राज जयगुरुदेव पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में ली गई है। आरोप है कि जब उसने अपने ससुराल पहुंचकर बात की तो आरोपियों ने उसके पति ध्रुव के साथ गाली गलौज कर मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
वहीं पेलखू निवासी ध्रुव पांडेय का कहना है कि उसने और मनीषा ने आठ नवंबर को घर वालों के विरुद्ध जाकर शादी की थी। इसके बाद से उसके ससुराल पक्ष और गांव वालों ने पंचायत जोड़ ली। पंचायत ने फैसला दिया कि लड़का, लड़की (मनीषा) को नहीं रखेगा। अगर दोनों साथ मिलते हैं तो लड़के की हत्या की धमकी दी। बलदेव निवासी मनीषा पांडेय का कहना है कि उसके घर वाले उसके पति को झूठा फंसाना चाहते हैं। उसके घरवालों ने ध्रुव के खिलाफ पुलिस में झूठी रिपोर्ट करा दी थी कि लड़का, लड़की को लेकर भाग गया है और फिरौती मांग रहा है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। उन दोनों ने मंदिर में 8 नवंबर को शादी की और हम दोनों साथ रहना चाहते हैं। वह इस बारे में 164 के बयान भी दे चुकी है पंरतु उसके घर वाले व ससुराल पक्ष के लोग उन्हें साथ नहीं रहने दे रहे।
बलदेव क्षेत्र की युवती और बरसाना क्षेत्र के युवक आये थे। युवती का कहना है कि उसने युवक से मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी की है। गांव के लोगों ने पंचायत कर पति से मारपीटकर गांव से भगा दिया है। इस मामले में संबंधित थाने को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है।
-अवनीश मिश्र, एसपी क्राइम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।