मथुरा में निगम ने संक्रमण रोकने का काम किया तेज

मथुरा। जनपद में कोरोना संक्रमित दो लोगों के मिलने के बाद नगर निगम ने सैनेटाइजिंग व सफाई का कार्य और तेज कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 8 April 2020 06:21 PM
share Share

जनपद में कोरोना संक्रमित दो लोगों के मिलने के बाद नगर निगम ने सैनेटाइजिंग व सफाई का कार्य और तेज कर दिया है। पूरे नगर में सैनेटाइजिंग कराने के बाद अब पुन: यह कार्य किया जा रहा है। बुधवार को नगर में 60 स्थानों पर सैनेटाइजिंग का कार्य किया गया। नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार मांदड़ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को की रोकथाम के लिए और अधिक व्यापक कदम उठाये जायेंगे। नगर के अन्तापाडा, चड्डा वाली गली, पातीराम वाली गली, बैंक वाली गली, अजय बैंकर्स वाली गली, निशान्त अरोडा वाली गली, इनकम टैक्स ऑफिस वाली गली, ऑफिसर्स कालोनी, परिक्रमा मार्ग अटल्ला चुंगी, मछली मंडी, तखेला गली, नगला गणेशरा, बालाजीपुरम, मथुरा दरवाजा, बद्रीनगर, नयी बस्ती, हैजा हॉस्पिटल रोड, इस्लाम नगर, सोडा कोठी, राधा नगर पार्क की सफाई, भूतेश्वर से गोवर्धन चौराहे तक नाले की सफाई, तत्वदर्शी वाटिका, सुदामा कुटी, कसाई पाडा, बडा बाजार, सब्जी मंडी, महाविद्या प्रथम व द्वितीय, महोली रोड, अठखंभा, बिहारीपुरा, होलीगली, कम्पूघाट, मोहन नगर, कृष्णापुरम, आशा नगर, लक्ष्मी नगर, मैनरोड पर दवा छिडकाव, चामुंडा कालोनी, गणेशटीला, ऑरियन्टल बैंक, कृष्णाकुटीर, सुनरख रोड कोरोना आइसोलेशन सेन्टर, वृन्दावन, डैम्पियर नगर, ब्रजनगर, ज्योति नगर, भगवती नगर, राजपुर ग्राम, गुरूकुल रोड, सम्पूर्ण वार्ड में छिडकाव, एफसीआई गोदाम, गांधी नगर, वाल्मीकि बस्ती, किशोरपुरा, गौतम पाड़ा, तैयापुर, रोशन बिहार बल्देव रोड, प्रोफेसर कालोनी, जमुना बिहार कालोनी, कैनरा बैंक, सिंडीकेट बैंक, हनुमान टीला, कुआं वाली गली, ईशापुर रोड, बगीचा मोहल्ला, गड्डा कालोनी, शिवपुरी, प्रताप नगर, राम नगर, अयोध्या नगर, पार्क वाली गली, रसखान नगरी के अलावा नगला कोल्हू, बंगाली घाट, भूतेश्वर चौक एवं वृन्दावन क्षेत्र में परशुराम पार्क, लक्ष्मण शहीद भवन, सुनरख ग्राम के कृष्णा कुटीर स्थित कोरोना आइसोलेशन सेन्टर पर भी विशेष सफाई एवं सैनेटाइजेशन कार्य कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें