जनपद में 24 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मथुरा। जनपद में 24 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण बढ़ते ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की सक्रियता बढ़ गई है। व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश...
जनपद में 24 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण बढ़ते ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की सक्रियता बढ़ गई है। व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश एवं रिपोर्ट मांगी जा रही हैं।
सीएमओ कार्यालय को मंगलवार रात कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुईं। रिपोर्ट के अनुसार मोती कुंज, रिफाइनरी नगर, डैम्पीयर नगर, जयगुरुदेव आश्रम, अशोक विहार दिल्ली, वृंदावन, राधावैली, रुकमणि विहार, वात्सल्य ग्राम, रमण रेती, टाउनशिप, हनुमान टीला, बलदेव, अवाखेड़ा, गोविन्द नगर आदि स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव संख्या बढ़कर 7415 हो गई है। 6936 मरीज ठीक हो गए हैं। एक्टिव केस 363 हैं। मृत्यु 116 हैं।
कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर, सैंपलिंग भी
मथुरा। नोडल अधिकारी डा.रवीन्द्र गुप्ता एवं सीएमओ रचना गुप्ता ने कांटेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया। कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वालों के सैंपल कराए जाएं। कोरोना कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। इधर जिला सर्विलांस अधिकारी डा. मुनीष पौरूष के निर्देशन में टीम के सदस्यों ने सर्विलांस कार्य किया। एसीएमओ डा.देवेन्द्र अग्रवाल के निर्देशन में टीम ने कंटेटमेंट जोन से सैंपल लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।