महावन में 37 में से 2 शिकायतें मौके पर निस्तारित
Mathura News - महावन में पहले शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। एसडीएम आदेश कुमार की अध्यक्षता में 10 बजे से 2 बजे तक फरियादियों ने 37 शिकायतें दर्ज करवाईं। इनमें से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया...
महावन। तहसील में अक्टूबर के प्रथम शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम आदेश कुमार की अध्यक्षता में किया। इसमें सुबह 10 बजे से 2 बजे तक फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाई। एसडीएम आदेश कुमार ने बताया कि समाधान दिवस के दौरान कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। ज्यादातर शिकायते राजस्व विभाग से भूमि पैमाइस से सम्बन्धित रही बाकी पुलिस, सफाई तथा अन्य से रहीं। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु एक निश्चित समय अवधि में सम्बन्धित अधिकारियों निर्देशित कर दिया गया है। इस दौरान एसपी ग्रामीण त्रिगुन विशेन, तहसीलदार सुशील गुप्ता, नायब तहसीलदार सविका शर्मा, नोडल अधिकारी डॉ. अखिलेश यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।