महावन थाना दिवस में डीएम ने निस्तारित कीं जन शिकायतें

शनिवार को आयोजित थाना दिवस में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी अचानक थाना महावन पहुंचे। डीएम के औचक निरीक्षण के बाद जनसुनवाई में तेजी आ गई। इसके बाद डीएम बलदेव थाना दिवस में भी पहुंचे और वहां भी...

हिन्दुस्तान टीम मथुराSun, 2 July 2017 01:03 AM
share Share
Follow Us on

शनिवार को आयोजित थाना दिवस में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी अचानक थाना महावन पहुंचे। डीएम के औचक निरीक्षण के बाद जनसुनवाई में तेजी आ गई। इसके बाद डीएम बलदेव थाना दिवस में भी पहुंचे और वहां भी जनशिकायतें सुनीं। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने शनिवार को महावन थाने पहुंचकर शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान दो शिकायतें आईं। इनमें से एक शिकायत साफ सफाई से संबंधित थी, जबकि दूसरी शिकायत प्लाट की पैमाइश से संबंधित थी। डीएम ने जनशिकायतों को तल्लीनता से सुना। वह करीब 20 मिनट तक महावन थाने में रहे। इसके बाद डीएम बलदेव के लिए रवाना हो गए। एसडीएम महावन गरिमा सिंह ने बताया कि बलदेव थाना दिवस में आधा दर्जन शिकायतें आईं। इस दौरान एक शिकायत में गांव मैंदुआ में अवैध रूप से बुर्जी बिटौरे लगे होने की जानकारी दी गई। इस शिकायत पर एक टीम गांव में भेजी गई, जहां टीम ने सभी अतिक्रमण हटवाए। एक अन्य शिकायत के निस्तारण में एक टीम गांव बिरौना में भेजी गई, जहां ग्राम पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने पक्का देवस्थान बना लिया था। प्रशासनिक टीम ने गांव पहुंचकर उक्त जमीन से टीन हटवाई, जबकि पक्के निर्माण को हटवाने के लिए तहसीलदार की कोर्ट में प्रार्थना पत्र लगाने के लेखपाल को निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें