Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराCity becomes a pond with 32 cm of rain in one night

एक रात में 32 सेमी बारिश से शहर बना तालाब

मथुरा। मंगलवार शाम से बुधवार तड़के तक हुई बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया। मंगलवार रात हुई 32 सेमी बारिश ने शहर में जगह-जगह ताल तलैया बना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 19 Aug 2020 07:04 PM
share Share

मंगलवार शाम से बुधवार तड़के तक हुई बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया। मंगलवार रात हुई 32 सेमी बारिश ने शहर में जगह-जगह ताल तलैया बना दिये। कई जगह हुए जलभराव से आवागमन में रात से हुई दिक्कत सुबह तक बनी रही। छत्ता बाजार में तो दुकानों में पानी भर गया। कई स्थानों पर सुबह भी पानी भरा रहा। नया बस स्टैंड के निकट रेलवे पुल के नीचे पानी में बस फंस गई। बस में सवार यात्रियों को दमकल ने काफी प्रयासों के बाद सकुशल निकाल लिया।

मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार तड़के तक चलती रही। रात में ही शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। जिसके चलते शहर में दो हिस्सों में बंट गया। यही नहीं कई इलाके तो ऐसे थे, जहां से निकलने का रास्ता ही नहीं बचा। बीएसए कॉलेज के निकट जो लोग फंसे उनके लिए निकलने का रास्ता नहीं दिख रहा था। एक ओर नया बस स्टैंड तक और दूसरी ओर भूतेश्वर तक पानी हिलोरें ले रहा था।

दुकानों में भरा पानी

बारिश के कारण होलीगेट और छत्ता बाजार में दुकानों में पानी भर गया। तेज बारिश की वजह से न केवल होलीगेट के अंदर, बल्कि होलीगेट पर भी इतना पानी भर गया कि सड़क से काफी ऊपर दुकानों तक पानी पहुंच गया। स्वामीघाट पर तो बाढ़ जैसे हालात दिख रहे थे। यहां पर तेज बहाव से पानी यमुना की ओर बह रहा था।

खड़े कर लिए वाहन

जहां जलभराव था, वहां वाहन चालकों ने अपने वाहनों को खड़ा कर लिया और पानी कम होने का इंतजार करने लगे। नया बस स्टैंड और भूतेश्वर रेलवे पुल के नीचे तो सुबह तक पानी भरा रहा। बाद में यहां से पंपों द्वारा पानी निकाला गया।

बेहाल रहा वृंदावन रोड

वृंदावन रोड पर सीवर लाइन के लिए खुदाई चल रही है। यहां पर अव्यवस्था आम दिनों में भी साफ देखी जा सकती है। बारिश के कारण यहां गहरे गड्ढों में पानी भर गया। हाल यह था कि गड्ढे नजर नहीं आ रहे थे। कुछ वाहन इन गड्ढों में गिरे लेकिन उन्हें निकाल लिया गया।

पुल में पानी भरने से रेलवे लाइन से गुजरे

नये बस स्टैंड और भूतेश्वर रेलवे पुल के नीचे जलभराव होने के कारण लोगों को यहां पर जान हथेली पर रखकर रेलवे लाइन पार करनी पड़ी। सुबह तक इन पुलों के नीचे पानी भरा हुआ था। ऐसे में लोग रेलवे लाइन पर चढ़े और उसे पार कर दूसरी दिशा में गये।

उजड़ गईं झुग्गी

तेज बारिश ने भूतेश्वर पर जल निगम के निकट बनीं झुग्गियों को उजाड़ दिया। झुग्गियों में पानी भर जाने से यहां के लोग उनके बांस बल्ली और त्रिपाल लेकर वहां से ले जाने लगे। रातभर ये लोग अपना घरेलू सामान बचाने की जद्दोजहद करते रहे।

मंडी में भी पानी ही पानी

बारिश ने मंडी को भी पानी से लबालब कर दिया। मंडी समिति स्थल पर जगह-जगह हुए जलभराव के कारण बुधवार को मंडी का कार्य प्रभावित रहा।

हाई‌वे पर लगा रहा जाम

मथुरा। बारिश के कारण हुए हुए जलभराव से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह बुधवार को जाम के हालात बने रहे। हाल यह रहा कि बजरंग चौराहे से गोवर्धन चौराहे तक जाम लगा रहा। मंडी चौराहा पर फ्लाईओवर का कार्य चल रहा है। जिसके कारण सर्विस रोड से हाईवे का ट्रैफिक निकाला जा रहा है। सर्विस रोड पर गड्ढे होने और बारिश का पानी भर जाने के कारण यहां रात से ही जाम लगा रहा। दोपहर में भी यहां जाम के हालात रहे। यहां से लेकर गोवर्धन चौराहे तक वाहनों की कतार लगी रहीं।

यहां रहा ज्यादा जलभराव

नया बस स्टैंड, भूतेश्वर, बीएसए कॉलेज रोड, महोली रोड, मोतीकुंज, चंदनवन, क्वालिटी तिराहे से डैंपियर रोड, म्यूजियम तिराहा, केआर कॉलेज रोड, होलीगेट, छत्ता बाजार, स्वामीघाट,चौक बाजार, नयति फ्लाईओवर के निकट, मंडी समिति।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें