बाल मेले में हुई ज्ञान-विज्ञान व मनोरंजन की वर्षा
ज्ञानदीप शिक्षा भारती में बाल दिवस पर ज्ञान-विज्ञान एवं मनोरंजन की वर्षा हुई। कलाकारों ने जवाहर लाल नेहरू की स्मृति में कार्यक्रम की शुरुआत की। लोकनृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों...
ज्ञानदीप शिक्षा भारती में बाल दिवस पर ज्ञान-विज्ञान एवं मनोरंजन की वर्षा हुई। शुभारंभ कलाकारों ने जवाहर लाल नेहरु की स्मृति समूह गान एवं गणेश वंदना से हुआ। यहां विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य प्रतियोगिता में विभिन्न लोकनृत्य किए। निर्णायक वंदना सिसौदिया ने हनुमान प्रसाद धानुका को प्रथम, कान्हा माखन को द्वितीय एवं एलाइट इंटरनेशनल को तृतीय घोषित किया। मुख्य संयोजक अक्ष भाटिया ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए। दिव्य प्रतिभा सम्पन्न पांच वर्षीय भागवत प्रभु का संस्थापक सचिव मोहन स्वरूप भाटिया, मुख्य संयोजक अक्ष भाटिया, प्राचार्या रजनी नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी आशीष भाटिया ने मुक्तामाला, मुकुट एवं पटुका ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। भागवत प्रभु ने भागवत के धार्मिक आध्यात्मिक महत्त्व व भक्ति योग की व्याख्या की। दीपक ने जमीन से 10 फुट ऊपर वैशाखियों पर बंधे पैरों से ठुमके लगा कर नृत्य किया। ओम प्रकाश डागुर ने रेल, हवाई ज़हाज एवं मोरों के नृत्य की आवाजें सुनाई। गायिजाबाद के जादूगर लंकेश सम्राट ने करतब दिखाकर सबको चौंका दिया। मेले में भागवत प्रवक्ता डा. मनोज मोहन शास्त्री, कुंवर नरेन्द्र सिंह, डा. अशोक अग्रवाल, डा. भागवत कृष्ण नांगिया, सुनील शर्मा, सीपी सिकरवार, वंदनाश्री, डा. सीमा मोरवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।