छत्ता बाजार में व्यापारियों ने लगाया जाम

मथुरा। अंडरग्राउंड विद्युत केविल बिछाए जाने के कार्य में लापरवाही बरते जाने के विरोध में व्यापारियों ने जाम लगाकर आक्रोश जाहिर...

हिन्दुस्तान टीम मथुराSun, 31 March 2019 06:19 PM
share Share

छत्ता बाजार क्षेत्र में बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे अंडरग्राउंड विद्युत केविल बिछाए जाने के कार्य में लापरवाही बरते जाने के विरोध में व्यापारियों ने जाम लगाकर आक्रोश जाहिर किया। बता दें कि बिजली विभाग द्वारा छत्ता बाजार क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबल बिछाए जाने का कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा बाजार में दुकानों के सामने खोदे गए गड्ढों को सही तरीके से न भरने जाने एवं सड़क के पत्थरों एवं मलवा को दुकानों के आगे छोड़ दिए जाने से दुकानदार एवं ग्राहकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं वाहन तो दूर राहगीरों का निकलना भी दूभर हो रहा है। सड़क में गड्ढे होने एवं जगह-जगह लगे मलवे के ढेर दुर्घटना का सवब बन रहे हैं। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने बताया कि दुकानदार एवं राहगीरों को हो रही परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए बिजली विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। व्यापारियों द्वारा छत्ता बाजार क्षेत्र में लगाए गए जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने व्यापारियों को समझा कर जाम खुलवाया तथा ठेकेदार को तत्काल सड़क से मलवा हटाने एवं गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सर्राफा कमेटी के धर्मकांटा प्रमुख चिराग सर्राफ, सुरेश चौधरी, दिनेश आनंद, रितेष सर्राफ, शैलेष अग्रवाल, दिलीप गर्ग, पवन, गोल्डी, पीयूष सर्राफ, मनोज अग्रवाल, गौरव कृष्ण, राकेश चौरसिया, अंशुल अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, राजेश गोयल, तुलसी गर्ग आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें