Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsChennai Police Arrests Suspect in Multi-Lakh Theft at Clothing Showroom

चेन्नई के शोरूम से चोरी का आरोपित वृंदावन से गिरफ्तार

Mathura News - गौरा नगर कॉलोनी से पकड़ा, लोकल पुलिस रही साथ-गौरा नगर कॉलोनी से पकड़ा, लोकल पुलिस रही साथ -आगरा निवासी दूसरे आरोपित की तलाश में लगी टीम वृंदावन, हिन्दु

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 22 April 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
चेन्नई के शोरूम से चोरी का आरोपित वृंदावन से गिरफ्तार

कपड़े के शोरूम में लाखों रुपए की चोरी की घटना में शामिल एक अभियुक्त को चेन्नई पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्त पर कोतवाली वृंदावन में चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित से रकम बरामद करने और दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी को टीम आगरा रवाना हो गई। ग्रेटर चेन्नई के थाना वेस्ट मम्वलम क्षेत्र अंतर्गत नागेश्वरन रोड पर स्थित अजीत दास के कुमारन सिल्क शोरूम में 16 फ़रवरी को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। सीसी टीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिये थाना वेस्ट मम्वलम पुलिस ने आरोपितों की पहचान सुनिश्चित की। रविवार को थाना वेस्ट मम्वलम से आधा दर्जन पुलिसकर्मी वृंदावन पहुंचे और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को घटना में शामिल अभियुक्तों की जानकारी दी। इसके बाद चेन्नई पुलिस ने कोतवाली पुलिस के साथ आरोपित को पकड़ने के लिये गौरा नगर कॉलोनी में दबिश दी। यहां से श्याम सुन्दर सैनी पुत्र प्रदीप सैनी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। चेन्नई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि चोरी की घटना में राहुल सिंह पुत्र तहसीलदार सिंह निवासी टेढ़ी बगिया, एत्माददौला, आगरा दूसरा अभियुक्त है। उसकी गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कपिल ने बताया कि चेन्नई पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल श्यामसुन्दर को गिरफ्तार किया है। आरोपित का मोबाइल बंद था, लेकिन उसकी पत्नी का मोबाइल चालू था, जिसके जरिये पुलिस उस तक पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें