कृष्ण नगरी में धूमधाम से मना राम जन्मोत्सव, हुआ अभिषेक
Mathura News - मथुरा, हिन्दुस्तान संवाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रविवार को कान्हा की नगरी

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रविवार को कान्हा की नगरी राममय हो गयी। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दिव्य पंचामृत अभिषेक के बीच रामलला का जन्मोत्सव मना, जबकि महानगर के मंदिरों में राम जन्मोत्सव की धूम रही। महानगर में धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। प्रसाद वितरण हुआ। श्रीकृष्ण-जन्मस्थान के भागवत-भवन मंदिर में स्थित श्रीराम जी मंदिर में नवसम्वत्सर वर्ष प्रतिपदा से प्रारम्भ हुए श्रीरामचरित मानस के नौ दिवसीय नवान्हपरायण पाठ के समापन पर रविवार को सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने स्वर से स्वर मिलाते हुए मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीरामजी के जन्म पर सुंदर बधाई गायन किया। प्रातः भागवत-भवन मंदिर में गणपति स्थापन, नवग्रह-पूजन, गर्भ-स्तुति आदि वैदिक पूजन हुआ। इसके उपरान्त मध्यान्ह 12 बजे भागवत-भवन में श्रीराम जी का दिव्य पंचामृताभिषेक, संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी द्वारा किया गया। घण्टे, घड़ियाल व शंख ध्वनि के साथ भगवान श्रीराम जी की प्राकट्य आरती हुयी। भगवान श्रीरामजी के जन्माभिषेक के मध्य शास्त्रीय मंत्रों की गूंज, झांझ, मजीरे, मृदंग एवं बधाई गायन की मधुर ध्वनि में झूमते-नाचते श्रद्धालु संपूर्ण वातावरण को भावमय कर रहे थे। उपस्थित श्रद्धालुओं को वृहद मात्रा में बधाई रूप में पंचामृत एवं प्रसाद वितरण किया गया। श्रीरामजी मंदिर को भव्य फूल बंगला, विशेष श्रंगार, पोशाक एवं पुष्प सज्जा से सुसज्जित किया गया। जन्मस्थान परिसर में स्थित भगवान श्री केशवदेवजी महाराज के मनोहारी श्रीविग्रह के प्रातः से ही मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभू श्रीराम रूप में दर्शन करके भक्तजन आनन्दित हो उठे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।