Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsCDO Manish Meena Addresses Traders Concerns in Mathura Meeting

सीडीओ ने की व्यापारियों के साथ मीटिंग

Mathura News - मथुरा में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु की मीटिंग हुई, जिसमें व्यापारियों ने सीडीओ मनीष मीणा के सामने अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने बिजली विभाग द्वारा सड़कों पर लगाए गए बॉक्स, जाम की समस्या और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 26 April 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
सीडीओ ने की व्यापारियों के साथ मीटिंग

मथुरा। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शुक्रवार को सीडीओ मनीष मीणा की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की मीटिंग हुई। जिसमें व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को सीडीओ के समक्ष रखा। इस दौरान उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने बताया कि होलीगेट से लेकर स्वामी घाट तक बिजली विभाग द्वारा सड़कों पर बिजली के बॉक्स लगा दिए गए हैं। जिससे खतरा बना रहता है। उनको व्यवस्थित किया जाए। शहर में जगह-जगह लगने वाले जाम की समस्या को भी व्यापारियों ने सीडीओ के समक्ष रखा। बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। कहीं भी चले जाओ, हर जगह जाम के हालात बने रहते हैं। जिससे जनता बेहद परेशान है। गर्मी के शुरू होते ही बिजली कटौती से भी व्यापारियों ने सीडीओ को अवगत कराया। बताया कि गर्मियों की शुरुआत में ही बिजली कटौती ने आमजन को परेशान करना शुरू कर दिया है। दिन में कई बार बिजली की कटौती की जा रही है। जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। सीडीओ ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजेश गोयल, सचिन अरोरा, ताराचंद अग्रवाल, अखिलेश मिश्रा, नरेश शर्मा, आशीष अग्रवाल, कर्णवीर सिंह, संजय गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

फोटो-73 कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में व्यापार बंधु की मीटिंग लेते सीडीओ मनीष मीणा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें