Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsCar Accident on Yamuna Expressway Seven Injured in Collision Near Raya Cut

एक्सप्रेस वे पर दो कारों की भिडंत में सात लोग घायल

Mathura News - यमुना एक्सप्रेस-वे पर राया कट के पास एक कार का टायर फटने से दुर्घटना हुई। अर्टिगा कार डिवाइडर से टकराने के बाद पीछे आ रही एक अन्य कार से टकरा गई। इस हादसे में सात लोग घायल हुए, जिनमें से एक का हाथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 12 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेस वे पर दो कारों की भिडंत में सात लोग घायल

थाना अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर राया कट के समीप माइल स्टोन 110 के निकट मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे प्रयागराज से आ रही कार का पहिया बर्स्ट होने के चलते अनियंत्रित अर्टिगा डिबाइडर से टकरा गयी, तभी पीछे से आ रही श्रद्धालुओं की एक अन्य कार उससे टकरा गयी। हादसे में सात लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार को अस्पताल भिजवाया। बाद में परिजन उन्हें दिल्ली ले गये। मंगलवार रात प्रयाग राज से अर्टिगा कार सवार दिल्ली निवासी एक ही परिवार के श्रद्धालु वापस लौट रहे थे। रात करीब ढाई बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर राया कट के समीप माइल स्टोन-110 के समीप अचानक अर्टिका कार का टायर बर्स्ट होने के चलते अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गयी। इसके चलते कार सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये तभी प्रयागराज से ही आ रही एक अन्य कार पीछे से इसी कार से टकरा गयी। इसके चलते दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं और दोनों कार सवारों में चीख पुकार मच गयी। एक्सप्रेस वे पर हादसे की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने कार में फंसे घायल अर्टिगा सवार पवन कुमार निवासी खिचड़ीपुर आनंद बिहार दिल्ली, बबिता शर्मा निवासी आर्य समाज रोड दिल्ली, रजनी निवासी खिचड़ीपुर, अंशु, अंशिका, शकुंतला और रिषभ को उपचार को अस्पताल भिजवाकर दोनों क्षतिग्रस्त कारों को वहां से हटवाया। गनीमत रही कि पीछे से आयी कार चालक ने गाड़ी को नियंत्रित कर लिया। इसके चलते इस कार के सवार लोग मामूली चुटैल हुए।

बताते हैं कि बाद में घायलों को उनके परिजन प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली ले गये। प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि घायलों की हालत में सुधार है। उपचार के बाद परिजन उन्हें अपने साथ दिल्ली ले गये। इनमें रजनी के हाथ में फ्रैक्चर है। वहीं पीछे से टकराई कार सवार तीन लोगों के मामूली चोट आयी है। उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें