कैंटीन कैशियर को मारी गोली, हालात गंभीर
Mathura News - वृन्दावन रोड पर एक कैंटीन कैशियर रिंकू को अज्ञात युवकों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद, रिंकू ने खून बहते हुए भी बाइक चलाते हुए तीन किलोमीटर की दूरी तय की। पुलिस ने...

वृन्दावन से ड्यूटी कर लौट रहे कैंटीन कैशियर को अज्ञात युवकों ने वृंदावन रोड पर गोली मार कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौका मुआयना कर हमलावरों की तलाश में जुटी है। थाना क्षेत्र के गांव जावरा के खण्ड हैंद निवासी रिंकू (32) चौधरी वृन्दावन में प्रेम मंदिर के समीप बीकानेर वाला कैंटीन पर कैशियर के रूप में नौकरी कर रहा है, जहां से कैंटीन से ड्यूटी करने के बाद देर रात गांव वापस जाता है। गुरुवार देर रात करीब वह पोंटून पुल पार कर बाइक से जैसे ही बुर्जा मोड़ के सामने गौशाला के समीप आया, तभी पीछे से बाइक पर सवार तीन युवकों ने रिंकू पर गोली चला दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उसके कूल्हे में लगी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायल रिंकू को सीएचसी मांट पर भर्ती कराया। उसकी हालात गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गोली लगने के बाद भी दौड़ाई बाइक
बताते चलें कि रिंकू को गोली लगने के बाद एक बारगी उसे लगा कि शायद बाइक का टायर फटा है, लेकिन अगले ही पल जब उसे खून बहता दिखा तो उसने बाइक कि रफ्तार बढ़ा दी और बहते हुए खून के साथ ही करीब तीन किलोमीटर बाइक चलाते हुए कस्तूरबा स्कूल के पास तक पहुंच गया, लेकिन वहां लडखड़ाकर बाइक से गिर गया। इस दौरान हमलावर भी भाग गये। सड़क पर गिरने के बाद रिंकू ने अपने मोबाइल से कैंटीन के अन्य स्टॉफ को सूचना दी। थोड़ी देर में कैंटीन से उसके साथी मौके पर पहुंचे और इलाका पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि घायल रिंकू ने 112 पर भी काल की लेकिन 112 की गाड़ी थाना पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने के काफी देर बाद पहुंची। बीकानेर वाला कैंटीन की व्यवस्था देखने वाले प्रेम उपाध्याय ने बताया कि जिला अस्पताल में पूरी रात रिंकू तड़पता रहा, लेकिन सुबह नौ बजे तक कोई सर्जन नहीं आया, ताकि उसके कूल्हे का ऑपरेशन कर गोली निकाली जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।