कैंडल मार्च निकालकर दी पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि
Mathura News - राया में शुक्रवार शाम को लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही आतंकवाद का पुतला जलाकर इसके खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की। क्षेत्रीय लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ...

राया। कस्बे में शुक्रवार शाम लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं आंतकवाद का पुतला दहन कर उसके खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है। क्षेत्रीय लोगों ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर आतंकवाद का खात्मा करो और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया। भूपेश अग्रवाल ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा कायराना हरकत करके 28 निर्दोष भारतीय लोगों का जिस तरह से नरसंहार किया है, उसी तरह एक-एक भारतीय की मौत का बदला पाकिस्तान में घुसकर लिया जाना चाहिए। इस दौरान अंकुर देवा प्रधान, अभिषेक पाराशर, सचिन अग्रवाल, आकाश शर्मा, मनोज शर्मा, राकेश बंसल, मुकेश पाठक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।