हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को निकाला कैंडल मार्च
क्रॉसर-गिरफ्तारी नहीं होने पर जन्माष्टमी न मनाने का किया एलानहत्यारोपियों की गिरफ्तारी को निकाला कैंडल मार्चहत्यारोपियों की गिरफ्तारी को निकाला कैंडल मार्च
एक युवके के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को गोकुल वासियों ने कैण्डल मार्च निकाला। युवक के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गोकुल के काफी लोगों ने जन्माष्टमी नहीं मनाने का निर्णय लिया है। बागवाला मोहल्ला गोकुल निवासी प्रशांत शर्मा के पास 13 अगस्त की रात किसी का फोन आया था। इसके बाद वह पांच मिनट में वापस आने की बात कह कर घर से निकल गया। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। अगले दिन प्रशांत का शव नया बस अड्डे के निकट रेलवे लाइन के सहारे पड़ा मिला। शव की पहचान हो जाने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए महावन थाने में तहरीर दी। मृतक के पिता बांके बिहारी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। वह लगातार पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर प्रशांत के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। पिता ने बताया कि शुक्रवार को प्रशांत के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए वासुदेव दरवाजे से गणेश मंदिर तक कैण्डल मार्च निकाला गया। इस कैंण्डल मार्च में संकेत सरदार, पवन सरदार, अमित बाबू,गोपाल शर्मा, नटवर शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुकेश धनगर आदि शामिल हुए। पिता ने बताया कि कैंडल मार्च के बाद निर्णय लिया गया कि प्रशांत के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी जन्माप्टमी तक नहीं हुई तो जन्माष्टमी नहीं मनाएंगे। मृतक के पिता ने बताया कैंडल मार्च निकाले जाने का पता लगने के बाद महावन पुलिस ने उनकी तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांग्रेस नेता मुकेश धनगर ने बताया कि प्रशांत को किसने फोन कर बुलाया और वह रेलवे लाइन पर कैसे पहुंचा इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।