रक्तदान महादान के साथ हुआ शिविर का शुभारंभ
Mathura News - राया। अग्रकुल के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में बुधवार के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिस में 64 यूनिट रक्तदान...
अग्रकुल के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में बुधवार के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिस में 64 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया गया।
रेतिया बाजार में श्यामलाल मदनलाल धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल महाराजा अग्रसेन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर दिया। उन्होंने कहा कि यह रक्तदाता फाउंडेशन का सफल प्रयास है और राया में संस्था काफी समय से सक्रिय रूप में कार्य कर रही है। संस्था अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रामण के चलते रक्तदान करने के लिए लोग रक्तकोष तक नहीं पहुंचे जिस से रक्त की कमी आ गयी। रक्तदान महादान है और हमें समय समय पर रक्तदान करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।