हेमेंद्र गर्ग हत्याकांड के विरोध में डिप्टी सीएम को व्यापारी नेताओं ने दिया ज्ञापन
Mathura News - हेमेंद्र गर्ग हत्याकांड के विरोध में डिप्टी सीएम को व्यापारी नेताओं ने दिया ज्ञापनहेमेंद्र गर्ग हत्याकांड के विरोध में डिप्टी सीएम को व्यापारी नेताओं

व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की हत्याकांड को लेकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला व व्यापारियों की समस्या का समाधान व अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग रखी। व्यापारियों द्वारा व्यापारी नेता द्वारा लगातार पत्राचार विभिन्न संचार माध्यमों से सूचित कराए जाने के बाद भी सुरक्षा प्रदान न किया जाने पर रोष व्यक्त किया व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। इससे पूर्व मृत व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग के निवास पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। चार सूत्रीय ज्ञापन में प्रमुख रूप से शीघ्र से शीघ्र दोषियों की गिरफ्तारी व कड़ा दंड, पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपया का मुआवजा, परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई। उपमुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र सख्त से सख्त कार्रवाई व दोषियों को सजा देने का आश्वासन दिया व मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर व्यापारी नेता गुरमुख दास, रामचंद्र खत्री, सुनील साहनी, श्रीभगवान चतुर्वेदी, शशि भानु गर्ग, मुकेश अग्रवाल, नागेंद्र वर्मा, उमेश मचेरिया, अनिल सारस्वत, प्रेम शंकर अग्रवाल, अश्वनी गर्ग, राज नारायण गौड़, विकास जिंदल, राजेंद्र गर्ग आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।