Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBus Fire Claims Life of Pilgrim at Tourist Facilitation Center

टीएफसी पर खड़ी बस में लगी आग में जिंदा जला श्रद्धालु

Mathura News - तेलंगाना से मंगलवार को दर्शन करने आया था 50 श्रद्धालुओं का दल-तेलंगाना से मंगलवार को दर्शन करने आया था 50 श्रद्धालुओं का दल -दमकल की चार गाड़ियों को आग

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 15 Jan 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on

पर्यटक सुविधा केंद्र पर मंगलवार को श्रद्धालुओं की बस में आग लगने से एक श्रद्धालु की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की चार गाड़ियों को काबू पाने में एक घंटा लग गया। आग में श्रद्धालुओं का सभी सामान भी जलकर खाक हो गया। सूचना पाकर देर शाम डीएम और एसएसपी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद श्रद्धालुओं को वापस भेजने का इंतजाम किया। तेलंगाना के जिला निर्मल से 50 श्रद्धालुओं का दल एक जनवरी को निजी बस से तीर्थाटन के लिये निकला था, जिसमें 15 पुरुष और 35 महिला श्रद्धालु शामिल थे। जगन्नाथ मंदिर, गंगा सागर, बनारस और प्रयागराज में महाकुम्भ का भ्रमण करने के बाद मंगलवार की शाम करीब पांच बजे ये श्रद्धालु बस से पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचे। बस को पार्किंग में खड़ी करने के बाद श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन करने के लिये चले गये। बस के पास खाना पकाने वालों के अलावा बस मालिक भगवान व कुछ श्रद्धालु रुक गये। बस को खड़ी करने के करीब आधा घंटे बाद उसमें अचानक आग लग गई। पर्यटक सुविधा केंद्र के कर्मियों ने पाइप लगाकर आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास किये और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ देर बाद पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिसमें एक घंटे से अधिक समय लग गया।

आग के कारणों की वजह स्पष्ट नहीं हुई, लेकिन बताया गया कि 60 वर्षीय श्रद्धालु ध्रुपति पुत्र भोजिन्ना निवासी कुबेर, तेलंगाना बस में था और बीड़ी पी रहा था। कोई बीड़ी की वजह से आग लगने की कह रहा है तो किसी का कहना था कि बस के पीछे ही श्रद्धालु खाना पका रहे थे, उससे आग लगी। अग्निकांड में बस में मौजूद ध्रुपति की जलकर मौत हो गई। बस में आग लगने की सूचना पर दर्शन को गये श्रद्धालु लौट आये और ध्रुपति की मौत पर बिलखने लगे। बस में रखा श्रद्धालुओं का पूरा सामान और करीब दो लाख रुपए और पहचान के दस्तावेज भी जलकर राख हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें