मकान गिरने से पड़ोसी के बच्चे की मौत, चार घायल
Mathura News - मथुरा थाना गोविंद नगर क्षेत्र में रविवार-सोमवार की देर रात एक मकान गिरने से पड़ोसी के बच्चे की मौत हो गई और परिवार के चार लोग घायल हो गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। मलवे...
मथुरा थाना गोविंद नगर क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती में रविवार-सोमवार की देर रात करीब 2:00 बजे मकान गिर गया। मकान बराबर के मकान पर गिरने से पड़ोसी के बच्चे की दबकर मौत हो गई। परिवार के चार लोग घायल हो गए। मकान गिरने पर वहां चीख पुकार मच गई। मलवा के नीचे लोग दब गए। मकान गिरने की आवाज और चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मलवे में दबे हुए लोगों को निकाला गया, तब तक एक बच्चे की मौत हो चुकी थी। घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के लोगो ने बताया कि रात्रि करीब 2 बजे पड़ोस के रहने वाले जफ़र का मकान अचानक गिर गया। जिसमें उनका पूरा परिवार मकान के मलवे में दब गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।