Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराBSNL will provide high speed internet service with optical fiber

ऑप्टिकल फाइबर से बीएसएनएल देगा हाईस्पीड इंटरनेट सेवा

मथुरा। अस्तित्व बचाने एवं राजस्व बढ़ाने को भारत संचार निगम ने प्राइवेट वेंडरों का सहारा लिया है। अब हाई स्पीड इंटरनेट सेवा कनेक्शन धारकों को ऑप्टिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 1 Feb 2021 03:23 AM
share Share

मथुरा। अस्तित्व बचाने एवं राजस्व बढ़ाने को भारत संचार निगम ने प्राइवेट वेंडरों का सहारा लिया है। अब हाई स्पीड इंटरनेट सेवा कनेक्शन धारकों को ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से मिलेगी। बिलिंग बीएसएनएल ने करना शुरू कर दिया है।

पूर्व में बीएसएनएल के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने वीआरएस ले लिया है। इसके बाद से निगम का सिस्टम गड़बड़ाने लगा और राजस्व भी घटने लगा। प्रतिस्पर्धा के दौर में इसमें सुधार लाने एवं राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ ग्राहकों को बेहतर संचार सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर निगम गंभीर है। अब टीआईपी यानी टेलीकॉम इंफ्रा स्ट्राचर प्रोवाइडर के माध्यम से ग्राहकों को हाईस्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज हो गई है। निगम ने प्राइवेट वेंडरों से एग्रीमेंट करना शुरू कर दिया है। जनपद में करीब नौ वेंडरों ने एग्रीमेंट किया है। बीएसएनएल इन टीआईपी को वन जीबी की ओएलटी के माध्यम से कनेक्टिविटी दे रहा है। प्राइवेट वेंडर अपने-अपने क्षेत्र में ऑप्टिकल फाइबर केबल डालेंगे और ग्राहकों को कनेक्शन उपलब्ध कराएंगे। मॉडम लगाएंगे और जरूरत पड़ने पर रिपेयर भी करेंगे। ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से इंटरनेट सेवा में प्रभावित होने की संभावना कम है। ग्राहक को 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। कनेक्शन जारी कराने के बाद इसकी बिलिंग बीएसएनएल करेगा। बिल प्राइवेट वेंडर भी वसूलेंगे या फिर ऑनलाइन भुगतान की भी व्यवस्था है।

-प्रोवाइडरों को निर्धारित कमीशन

मथुरा। भारत संचार निगम द्वारा प्राइवेट प्रोवाइडरों को निर्धारित कमीशन देगा। जितना अधिक यह कार्य करेंगे उतना अधिक लाभ इनको होगा। जनपद में सात लाख से अधिक की बिलिंग हो रही है। ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्लान हैं।

-यहां दिए जा रहे कनेक्शन

मथुरा। टेलीकॉम इंफ्रा स्ट्रक्चर प्रोवाइडर के माध्यम शहर के डैंपियर नगर, सिविल लाइन, कृष्णानगर, राधापुरम स्टेट, कोसी, सादाबाद, फरह, गोवर्धन, मोतीकुंज, टेकमेन सिटी आदि क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्शन दिए जा रहे हैं। निगम अधिकारियों के अनुसार इस सेवा का लाभ लोग उठा रहे हैं। उन्हें बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। स्टाफ की कमी के चलते प्राइवेट वेंडरों को इस योजना में शामिल किया गया है। जल्द पूरे जनपद में यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

-सुपरकोर राउटरों का करना पड़ा अपग्रेड

मथुरा। यह स्कीम इतनी प्रचारित एवं डिमांड बढ़ गई कि बीएसएनएल के सुपरकोर राउटरों को अपग्रेड करना पड़ा है। कारण इंटरनेट का प्रयोग अधिक होना एवं लोड का बढ़ना है।

-यह स्कीम पूरे देश में लागू

मथुरा। गत 31 जनवरी 2020 को करीब 85 हजार बीएसएनएल कर्मचारियों ने वीआरएस लिया था। उसके बाद सुधार हित में यह टीआईपी स्क्रीम पूरे देश में लागू की गई है।

सरकारी विभागों से किया जा रहा संपर्क

मथुरा। बीएसएनएल अधिकारियों ने सरकारी विभागों से इसको लेकर संपर्क शुरू कर दिया है। देहात विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता अजय गर्ग के अनुसार बीएसएनएल अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की थी और इंटरनेट सेवा के बारे में जानकारी दी थी। इंटरनेट कनेक्शन लिए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें