बीएसएनएल कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
Mathura News - कोतवाली अंतर्गत डैंपियर नगर में बीएसएनएल कार्यालय में रात्रि ड्यूटी पर कार्ररत कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। उसका शव गले में फंदा लगाये म
कोतवाली अंतर्गत डैंपियर नगर में बीएसएनएल कार्यालय में रात्रि ड्यूटी पर कार्यरत कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। उसका शव फांसी के फंदा पर मशीनरी रूम में लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने जांच को नमूने कलेक्ट किये। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। रामनगर, लक्ष्मीनगर, जमुनापार निवासी अवधेश कुमार शर्मा (55) बीएसएनएल के डैम्पियर नगर कार्यालय में टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। सोमवार रात वह ड्यूटी पर आये थे। रात भर ड्यूटी की। सुबह करीब सात बजे वह गले में रस्सी से फंदा लगा मशीनरी रूप में लगे एंगल से लटके मिले। इसकी जानकारी अन्य साथियों को हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को सूचना दे मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीओ सिटी भूषण वर्मा ने भी मौके पर पहुंच मामले की जानकारी कर मौका मुआयना किया। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच को नमूने कलेक्ट किये। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देव पाल सिंह पुंडीर ने बताया कि मंगलवार सुबह डैंपियर नगर स्थित बीएसएनएल ऑफिस स्थित मशीनरी रूप में टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत अवधेश कुमार शर्मा (55) निवासी रामनगर, जमुनापार गले में फंदा लगाये मिले। प्रथमदृष्टया उन्होंने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत की सही जानकारी की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो सकेगी।
डेढ़ साल पहले पत्नी की हो चुकी मौत
पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद परिजन व पड़ोसियों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले अवधेश कुमार शर्मा की पत्नी मंजू शर्मा की मौत हो चुकी है। इसके बाद से ही वह परेशान चल रहे थे। मृतक के दो बेटी व दो बेटे हैं। बेटी व एक बेटे की शादी हो चुकी है। सबसे छोटा बेटा रवि अविवाहिता है। मृतक के दो बड़े भाई भी बीएसएनएल में ही हैं। एक रिटायर हो गये और दूसरे अगले साल रिटायर होंगे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।