बीएसएनएल कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
Mathura News - कोतवाली क्षेत्र के डैंपियर नगर में बीएसएनएल कार्यालय में एक विभागीय कर्मचारी अवधेश कुमार शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह गले में फंदा लगाकर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डैंपियर नगर में बीएसएनएल कार्यालय में विभागीय कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। वह गले में फंदा लगाये लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने जांच को नमूने कलेक्ट किये। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देव पाल सिंह पुंडीर ने बताया कि मंगलवार सुबह डैंपियर नगर स्थित बीएसएनएल ऑफिस में विभागीय कर्मचारी की मौत की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस के साथ मौका मुआयना किया। बीएसएनएल में टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत अवधेश कुमार शर्मा (55) निवासी रामनगर, जमुनापार ऑफिस के मशीनरी रूम में एंगल से रस्सी बांधकर गले में फंदा लगाये लटका मिला। सीओ सिटी भूषण वर्मा भी मौके पर पहुंच गये। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने जांच को नमूने कलेक्ट किये। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। वहीं दूसरी ओर अवधेश की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।