Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBrother-in-law stubborn to marry sister-in-law case reached police station

साली से शादी की जिद पर अड़ा जीजा, मामला थाने तक पहुंचा

Mathura News - मांट। जीजा अपनी साली से शादी की जिद पर अड़ा हुआ है। साली की 16 फरवरी को शादी तय है। जीजा ने शादी में विघ्नन डालने का एलान कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 8 Feb 2020 07:25 PM
share Share
Follow Us on

जीजा अपनी साली से शादी की जिद पर अड़ा हुआ है। साली की 16 फरवरी को शादी तय है। जीजा ने शादी में विघ्नन डालने का ऐलान कर दिया है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है।मामला सुरीर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की एक युवती की शादी काफी समय पूर्व नौहझील के एक गांव निवासी से हुई थी। पिछले वर्ष 18 दिसंबर को युवती की मौत हो गयी। इसके बाद मृतका की छोटी बहन का रिश्ता उसके पिता ने फरीदाबाद तय कर दिया। जिसकी 16 फरवरी को शादी होनी है। छोटी बहन की शादी तय होने के बाद उसके जीजा ने शादी का विरोध शुरू कर दिया। उसने ससुरालीजनों पर दबाव डालना शुरू कर दिया कि साली से वह शादी करेगा और ऐसा न हुआ तो वह यह शादी सम्पन्न नहीं होने देगा। अब लड़की पक्ष इसे लेकर परेशान है और एसएसपी से शादी के लिए पुलिस सुरक्षा मांगी है। लड़की के पिता ने शिकायती पत्र में कहा है कि उनका दामाद लगातर धमकी दे रहा है। प्रभारी निरीक्षक रामपाल सिंह भाटी का कहना है कि जांच की जा रही है, दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें