ब्रज रज उत्सव में हुई भक्तिरस की बरसात
उभरती हुई गायिका नम्रता सिंह की भजन प्रस्तुतियों ने बांधा समाब्रज रज उत्सव में हुई भक्तिरस की बरसातब्रज रज उत्सव में हुई भक्तिरस की बरसात
ब्रजरज उत्सव में मंगलवार को भक्ति के स्वरों के साथ अदभुत आनंद की बरसात हुई। मिश्रा बंधु के भजनों पर दर्शक भी झूम उठे। भक्ति की इस महफिल में जो पहुंचा वहीं तहत कर रह गया। हर किसी के कदम थिरकने लगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में धौलीप्याऊ स्थित रेलवे मैदान पर ब्रजरज उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव के आठवें दिन मंगलवार को मंच से भजन गायक जेएसआर मधुकर ने जय राधे जय कृष्ण जय वृंदावन, राधे किशोरी दया करो, ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, राना जी मैं तो गिरधर के धर, कहां छुपे कहां खड़े हो गोवर्धन धारी आदि सूफियाना भजनों की प्रस्तुती से माहौल में और चार चांद लगा दिए। वहीं स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति में कन्हैया लाल चतुर्वेदी का ध्रुपद गायन व हवेली संगीत सराहनीय रहा। उभरती हुई गायिका के रूप में प्रसिद्धि पा रहीं नम्रता सिंह के भजन की प्रस्तुतियां लाजवाब थीं। उन्होंने जमकर तालिया बटोरीं। उन्होंने हर तरफ हर जगह, हर कहीं पर, जो प्रेम गली में आए नहीं, दो नैना घनश्याम के कटीले हैं कटार से, हे शिव शंभू स्वरचित भजन सहित अनेक प्रस्तुति दीं।
इसके बाद मिश्रा बंधु की भजन संध्या हुई। भगवान श्रीकृष्ण की भूमि पर मिश्रा बंधु ने मर्यादा पुरुषोतम भगवान श्री राम के भजन प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने राम कृष्ण के साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं पर भी भजन प्रस्तुत करते हुए ब्रज रज उत्सव में समा बांध दिया। उत्सव में ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह, डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र, आरपी यादव, डॉ. अनूप शर्मा आदि मौजूद ने कलाकारों को स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।